Sanjay Dutt का वो लकी साल, जिसने उन्हें बनाया सुपरस्टार
1993 में संजय दत्त की 'खलनायक' और 'गुमराह' ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया। इन फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार बनाया और दर्शकों का दिल जीता।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
साल 1993 संजय दत्त के लिए काफी खास रहा था। उस साल संजय दत्त की दो फिल्में रिलीज हुई थीं और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की और संजय दत्त को सुपरस्टार बना दिया।
साल 1993 में संजय की पहली फिल्म खलनायक रिलीज हुई और यह उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। यह एक एक्शन क्राइम फिल्म थी।
फिल्म खलनायक में संजय दत्त के साथ-साथ माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ भी लीड रोल में थे। लगभग 2.50 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 12.50 करोड़ नेट और वर्ल्डवाइड 21.50 करोड़ कमाए थे।
फिल्म गुमराह भी साल 1993 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म पांचवीं उस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। इस एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म को महेश भट्ट प्रोड्यूस किया था।
वहीं इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा श्रीदेवी, अनुपम खेर और राहुल रॉय भी लीड रोल में थे। गुमराह 3.4 करोड़ के बजट में बनी थी। वहीं इसकी कुल बॉक्स ऑफिस कमाई 6.8 करोड़ रुपए थी।