साउथ में बना Sanjay Dutt की 8 फिल्मों का रीमेक, एक मूवी तो 4 बार बनी
Sanjay Dutt Films Remake In South: संजय दत्त की फिल्म द भूतनी गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इ,स मौके पर आपको संजय की उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनका साउथ में रीमेक बना।
- FB
- TW
- Linkdin
)
गुरुवार को संजय दत्त की फिल्म द भूतनी सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस मौके पर आपको संजय की उन फिल्मों के बारे में बताने जा है, जिनका साउथ में रीमेक बना। आइए, जानते है इन फिल्मों के बारे में…
1. संजय दत्त की1982 में आई फिल्म विधाता में दिलीप कुमार, संजीव कुमार और पद्मिनी कोल्हापुरे लीड में थी। बाद में फिल्म का कन्नड़ में पिथामहा, मलयालम में अलकदालिनक्करे और तमिल में वम्सा विलक्कु के नाम से रीमेक बनाया गया।
2. फिल्म खतरों के खिलाड़ी 1988 आई थी, जिसमें धर्मेंद्र, संजय दत्त, चंकी पांडे, माधुरी दीक्षित,नीलम लीड रोल में थे। इस फिल्म को तेलुगु में सिम्हा स्वप्नम के नाम से बनाया गया था।
3. रोमांटिक ड्रामा फिल्म साजन 1991 आई थी। इसमें संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और सलमान खान लीड रोल में हैं। इसका तेलुगु में अल्लारी प्रियुडु के नाम से रीमेक बनाया गया था।
4. रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म सड़क 1991 में आई थी। इसमें संजय दत्त और पूजा भट्ट लीड रोल में थे। इस फिल्म का तमिल में अप्पू (2000) नाम से रीमेक बना था।
5. क्राइम एक्शन फिल्म खलनायक 1993 में आई थी। इसमें संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ लीड रोल में थे। फिल्म खलनायक का तेलुगु में कैदी नंबर 1, तमिल में हीरो और पंजाबी में बिल्ला नाम से रीमेक बना था।
6. एक्शन थ्रिलर फिल्म वास्तव: द रियलिटी 1999 आई थी। इसमें संजय दत्त, नम्रता शिरोडकर, परेश रावल, रीमा लागू और शिवाजी साटम लीड रोल में हैं। इस फिल्म को तेलुगु में भवानी, कन्नड़ में भगवान दादा और तमिल में डॉन चेरा के नाम से रीमेक बनाया गया था।
7. एक्शन कॉमेडी फिल्म हम किसी से कम नहीं 2002 में आई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे। फिल्म को कन्नड़ में धन धना धन के नाम से रीमेक बनाया था।
8. कॉमेडी ड्रामा फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस 2003 में आई थी। इसमें संजय दत्त, ग्रेसी सिंह, जिमी शेरगिल, अरशद वारसी, रोहिणी हट्टंगड़ी और बोमन ईरानी लीड रोल में थे। इस फिल्म को तेलुगु में शंकर दादा एमबीबीएस, तमिल में वसूल राजा एमबीबीएस, कन्नड़ में उप्पी दादा एमबीबीएस और सिंहल में डॉ. नवरियान के नाम से बनाया गया था। संजय की इसी फिल्म के सबसे ज्यादा रीमेक बने।