साउथ की रीमेक है Akshay Kumar की ये ब्लॉकबस्टर, फिर दनादन बने 3 पार्ट
Akshay Kumar Housefull 15 Year: अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल की रिलीज को 15 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 2010 में आई थी। अब इसका पांचवां पार्ट रहा है, जिसका टीजर रिलीज हो चुका है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल की रिलीज को 15 साल पूरे हो गए हैं। 2010 में आई ये कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाका किया था। वैसे, आपको बता दें कि ये फिल्म 1998 में आई तमिल मूवी कथाला कथाला की हिंदी रीमेक थी।
अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था। फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला थे। ये मल्टी स्टारर फिल्म थी। फिल्म का बजट 30 करोड़ था और इसने 124.50 करोड़ का कलेक्शन किया था।
अक्षय कुमार की हाउसफुल में रितेश देशमुख, दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल, लारा दत्ता, जिया खान, बोमन ईरानी, रणधीर कपूर, चंकी पांडे आदि थी।
बता दें कि अक्षय कुमार की हाउसफुल के अभी तक 4 पार्ट आ चुके हैं। इसका अगला पार्ट यानी हाउसफुल 5 इसी साल 6 जून को रिलीज होगा। इसका टीजर भी आ चुका है।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की हाउसफुल 1998 में आई तमिल फिल्म कथाला कथाला का रीमेक थी। इस फिल्म में कमल हासन, प्रभु देवा, सौंदर्या और रंभा लीड रोल में थे।
फिल्म कथाला कथाला को सिंगीतम श्रीनिवास राव ने डायरेक्ट किया था। इसी फिल्म को 1998 के आखिरी में तेलुगु में नववंडी लववंडी के नाम से डब किया गया था।
रिपोर्ट्स की मानें तो तमिल फिल्म कथाला कथाला को 6 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी।