'सिकंदर' डिजास्टर हुई तो सलमान खान को बंद करनी पड़ी यह फिल्म!
कुछ समय से ऐसी ख़बरें आ रही थीं कि सलमान खान संजय दत्त के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं और इस फिल्म का टाइटल 'गंगा राम' होगा। लेकिन फ्लोर पर आने से पहले ही यह फिल्म लगभग ठंडे बस्ते में चली गई। जानिए क्या है पूरा मामला…
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि खुद सलमान खान ने अपनी फिल्म 'गंगा राम' को होल्ड पर रख दिया है और इसके पीछे की वजह उनके फैन्स की नाराजगी है।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, "फैन्स ने जब यह सुना कि सलमान खान ‘गंगा राम’ टाइटल वाली फिल्म प्लान कर रहे हैं तो वे भड़क गए। यह खबर उसके बाद आई, जब सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई।"
सूत्रों ने आगे बताया, "फैन्स को इस बात का डर महसूस हुआ कि 'गंगा राम' शायद उम्मीद के मुताबिक़ चलेगी नहीं। इससे सलमान खान की स्टार पावर पर असर पड़ेगा। इसलिए उन्होंने इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया।"
सूत्र बताते हैं, "सलमान खान ने फैन्स के रिएक्शन के बारे में सुना। उन्होंने 'सिकंदर' की रिलीज के बाद कुछ फैन्स से मुलाक़ात भी की। फैन्स ने फिल्म (गंगा राम) को लेकर चिंता जाहिर की तो सलमान ने उन्हें दिलासा दिया कि वे उनके मुद्दों पर विचार करेंगे। कुछ दिन बाद सलमान ने इस प्रोजेक्ट को होल्ड पर डालने का फैसला लिया।"
रिपोर्ट में लिखा गया है, "सलमान खान अब कबीर खान, अली अब्बास ज़फर और सूरज बड़जात्या जैसे फिल्ममेकर्स के साथ काम करने के लिए स्क्रिप्ट तलाश रहे हैं।" ऐसा कहा जा रहा है कि सलमान की 2020 में गलवान वैली में हुईं भिड़ंत को लेकर डायरेक्टर अपूर्व लाखिया से बातचीत भी चल रही है।"
बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक़, 'गंगा राम' टाइटल वाली फिल्म में सलमान खान गंगा और संजय दत्त राम का रोल करने वाले थे। कृष अहीर इस एक्शन एंटरटेनर फिल्म से डायरेक्टर के तौर पर बॉलीवुड में कदम रखने वाले थे।
बात 'सिकंदर' की करें तो इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना और सत्यराज की भी अहम् भूमिका थी। ए. आर. मुरुगडॉस के निर्देशन वाली यह फिल्म लगभग 200 करोड़ में बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर 103.45 करोड़ रुपए पर सिमट गई थी।