सोहेल खान के घर हुई चंकी पांडे की भतीजी की मेहंदी सेरेमनी, सलमान की बहन समेत कई सेलेब्स नजर आए

चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी अलाना पांडे की मेहंदी सेरेमनी मंगलवार को सोहेल खान के घर हुई, जिसमें पूरा पांडे परिवार नजर आया। सलमान खान की फैमिली भी अलाना को बधाई और शुभकामनाएं देने वहां नजर आई।

Gagan Gurjar | Updated : Mar 14 2023, 06:53 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

एंटरटेनमेंट डेस्क. चंकी पांडे की भतीजी अलाना पांडे लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे से शादी करने जा रही हैं। उनकी शादी की रस्में मुंबई में जारी हैं। मंगलवार को अलाना की मेहंदी सेरेमनी सोहेल खान के घर पर रखी गई, जिसमें ना केवल चंकी पांडे, उनकी पत्नी भावना, बेटी अनन्या और पूरा पांडे परिवार नजर आया, बल्कि सलमान खान के फैमिली मेंबर्स भी इस सेरेमनी में दिखाई दिए। सलमान की दोनों मांएं यानी सलमा (सुशीला चरक) और हेलन तो वहीं दिखाई दी थीं, उनकी बहन अलविरा खान भी पति अतुल अग्निहोत्री के साथ अलाना को शुभकामनाएं देने पहुंचीं।  बता दें कि अलाना पांडे चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे और भाभी डिएन पांडे की बेटी हैं। उनकी शादी 16 मार्च को मुंबई में होगी।

और पढ़ें…

सुशांत सिंह राजपूत की Ex-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का का दर्द, 4 साल से एक्ट्रेस को नहीं मिल रहा कोई काम

सतीश कौशिक ने 'मि. इंडिया' के लिए आमिर खान को कर दिया था रिजेक्ट, सुपरस्टार ने खुद सुनाई पूरी कहानी

डिप्रेशन से जूझे, शराबी बने और फिर शाहरुख खान कैसे बने मददगार, कपिल शर्मा ने सुनाई आपबीती

'मैं ख़ुदकुशी से मर जाऊं तो इसका जिम्मेदार...' 33 साल की एक्ट्रेस का सुसाइड नोट देख हैरान हुए फैन्स

Related Video