- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Saiyaara ने पहले सोमवार को बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली 'जाट' के बाद साल की दूसरी मूवी बनी
Saiyaara ने पहले सोमवार को बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली 'जाट' के बाद साल की दूसरी मूवी बनी
न्यूकमर अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' ने वह कर दिखाया है, जो इस साल सलमान खान, आमिर खान जैसे स्टार्स की फ़िल्में भी नहीं कर पाई हैं। पहले सोमवार को फिल्म ने वह बड़ा इतिहास रचा है, जो इससे पहले सनी देओल स्टारर 'जाट' ने रचा था। पढ़ें डिटेल...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

'सैयारा' ने पहले सोमवार को बनाया बड़ा रिकॉर्ड
पहले वीकेंड बंपर कमाई करने के बाद 'सैयारा' ने पहले सोमवार (चौथे दिन) को भी घुटने नहीं टेके, बल्कि कमाई का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। सोमवार को वीक डे होने के बावजूद फिल्म ने पहले दिन से ज्यादा कमाई की।
कितनी रही 'सैयारा' की पहले सोमवार की कमाई?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो 'सैयारा' ने पहले सोमवार को 24.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यह पहले दिन की कमाई के मुकाबले 2.25 करोड़ रुपए (10.2%) ज्यादा है। इसी रिपोर्ट के मुताबिक़, फिल्म का ओपनिंग डे का कलेक्शन 22 करोड़ रुपए रहा था।
'सैयारा' से पहले 'जाट' ने बनाया था यह रिकॉर्ड
अगर इस साल की फिल्मों की बात करें तो 'सैयारा' से पहले सनी देओल स्टारर 'जाट' ऐसी फिल्म थी, जिसने पहले दिन (शुक्रवार) के मुकाबले चौथे दिन (पहले सोमवार) ज्यादा कमाई की थी।
'जाट' का पहले और चौथे दिन का कलेक्शन कितना रहा था?
गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में बनी 'जाट' ने पहले दिन 7 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जबकि चौथे दिन इसका कलेक्शन ओपनिंग डे के मुकाबले 4.29 फीसदी (0.30 Cr) ज्यादा 7.30 करोड़ रुपए रहा था।
'जाट' के कुल कलेक्शन को पछाड़ चुकी है 'सैयारा'
अगर 'जाट' के लाइफटाइम कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म में 89.50 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था। इस आंकड़े को 'सैयारा' 4 दिन में ही पार कर गई है। फिल्म ने चार दिन में 108.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
अक्षय कुमार की 'केसरी 2' और सलमान खान की 'सिकंदर' भी 'सैयारा' से पिछड़ीं
अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' और सलमान खान की 'सिकंदर' का लाइफटाइम कलेक्शन भी 'सैयारा' की कमाई से पीछे छूट गया है। इन दोनों फिल्मों ने क्रमशः 93.28 करोड़ और 103.45 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था।
'सैयारा' का अगला टार्गेट अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स'
'सैयारा' का अगला टार्गेट अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' है, जिसने लाइफटाइम 131.44 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। माना जा रहा है कि छठे दिन यानी बुधवार को अहान पांडे की फिल्म इस आंकड़े को भी पार कर जाएगी।
दूसरे वीकेंड तक 2025 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन सकती है 'सैयारा'
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' की कमाई की रफ़्तार देख माना जा रहा है कि दूसरे वीकेंड तक यह 200 करोड़ क्लब में शामिल होते हुए 2025 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन सकती है। फिल्म को इसके लिए स्काई फोर्स' (131.44 करोड़), 'सितारे ज़मीन पर' (160.62 करोड़), 'रेड 2' (178 करोड़) और 'हाउसफुल 5' (98.41 करोड़) को पछाड़ना बाक़ी है। साल की सबसे कमाऊ फिल्म 'छावा' है, जिसने 600.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और इस आंकड़े को छू पाना 'सैयारा' के लिए मुश्किल हो सकता है।