- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Saiyaara के हीरो अहान पांडे असल लाइफ में कर रहे इस एक्ट्रेस को डेट? सामने आई सच्चाई
Saiyaara के हीरो अहान पांडे असल लाइफ में कर रहे इस एक्ट्रेस को डेट? सामने आई सच्चाई
रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा 'सैयारा' की बंपर कमाई ने अहान पांडे को रातोंरात स्टार बना दिया है। इस बीच उनके असल लाइफ रोमांस की चर्चा भी शुरू हो गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अहान एक्ट्रेस श्रुति चौहान को डेट कर रहे हैं। जानिए इसकी सच्चाई…
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

कैसे शुरू हुई अहान पांडे-श्रुति चौहान के अफेयर की चर्चा?
दरअसल, श्रुति चौहान ने अहान पांडे की फिल्म 'सैयारा' देखने के बाद उनके परफॉर्मेंस की तारीफ़ की और सोशल मीडिया पर दिल छूने वाली पोस्ट लिखी। इसके बाद से ही लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि अहान और श्रुति एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
श्रुति चौहान ने 'सैयारा' देख सोशल मीडिया पर क्या लिखा था?
श्रुति चौहान ने 'सैयारा' देखने के बाद इसकी तारीफ़ की और लिखा, "सिनेमा में मोहित सूरी का जादू फिर चला है और इससे बढ़कर कुछ नहीं। अनीत पड्डा आप वाकई अद्भुत और शानदार हो। शानू शर्मा (कास्टिंग डायरेक्टर) आपकी कड़ी मेहनत और यकीन को बधाई। पूरी टीम को बधाई।"
श्रुति चौहान ने अहान पांडे को लेकर क्या लिखा?
श्रुति चौहान ने अहान पांडे की तारीफ़ करते हुए लिखा है, "उस लड़के के लिए, जिसने पूरी जिंदगी इसका सपना देखा। उस लड़के के लिए जिसने इस पर तब यकीन किया, जब किसी और ने ना किया। उसके लिए, जिसने इस पल के लिए अपना सबकुछ कुर्बान कर दिया। उसके लिए, जो किसी और से ज्यादा इसका हकदार है।"
श्रुति चौहान आगे लिखती हैं, “ अहान पांडे यह तुम्हारा स्टेज है। आई लव यू। मुझे आप पर गर्व है। मैं रो रही हूं। मैं चीख रही हूं और बस यही कामना और दुआ कर रही हूं कि तुम्हारे लिए और भी बहुत कुछ आए। आखिरकार दुनिया हमेशा के लिए जान जाएगी कि तुम क्या हो और क्या कर सकते हो? ”
क्या वाकई अहान पांडे की गर्लफ्रेंड हैं श्रुति चौहान?
इंडिया टुडे ने अपनी खबर में अहान पांडे और श्रुति चौहान की डेटिंग को लेकर आ रही खबर का खंडन किया है। उन्होंने सूत्रों के हवाले से लिखा है, "इन ख़बरों में कोई सच्चाई नहीं है। यह सब बकवास है।"
कौन हैं श्रुति चौहान?
28 साल की श्रुति चौहान मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। उन्हें खासतौर से रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गली बॉय' में माया का रोल निभाने के लिए जाना जाता है। उन्हें जुबिन नौटियाल के म्यूजिक वीडियो 'हद से' में भी देखा गया था। वे मूल रूप से जयपुर की रहने वाली हैं।
सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं श्रुति चौहान
श्रुति चौहान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2.25 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं, वे खुद 983 अकाउंट्स को फॉलो करती हैं। इनमें अहान पांडे भी शामिल हैं।
अहान पांडे की फिल्म 'सैयारा' की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' ने चार दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 107.25 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। दुनियाभर में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 151 करोड़ रुपए हो गया है।