- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सैयारा के डायरेक्टर मोहित सूरी की पत्नी है ये बॉलीवुड हसीना, पूरे करियर में नहीं एक हिट
सैयारा के डायरेक्टर मोहित सूरी की पत्नी है ये बॉलीवुड हसीना, पूरे करियर में नहीं एक हिट
Saiyaara Director Mohit Suri Wife: डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस जबरदस्त जलवा दिखा रही है। फिल्म को लेकर लोग क्रेजी हो रहे है। इसी बीच आपको मोहित की पत्नी उदिता गोस्वामी के बारे में बता रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

एक्ट्रेस रह चुकी है सैयारा डायरेक्टर मोहित सूरी की पत्नी
फिल्म सैयारा के डायरेक्टर मोहित सूरी की पत्नी का नाम उदिता गोस्वामी है। उदिता बॉलीवुड एक्ट्रेस रही हैं। उनका जन्म देहरादून में हुआ था। उनके पिता बनारस और उनकी मां शिलांग से हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई देहरादून के कैम्ब्रियन हॉल और डीएवी पब्लिक स्कूल से की। वे ग्लैमर फील्ड में करियर बनाना चाहती थी, इसलिए उन्होंने कम उम्र में मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था
16 की उम्र में उदिता गोस्वामी ने किया था रैंप वॉक
उदिता गोस्वामी ने 16 साल की उम्र में देहरादून में एक फैशन इंस्टीट्यूट के लिए रैंप वॉक किया था। इसके बाद वे मॉडलिंग में अपना करियर बनाने के लिए दिल्ली आ गई थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- 'मैंने घर पर खींची गई कुछ फोटोज एमटीवी मॉडल मिशन प्रतियोगिता के लिए भेजी थी। मैं चुनी गई और विनर भी रही। फिर मुझे और काम मिलने लगा और मैंने कई विज्ञापन भी किए। धीरे-धीरे मेरी गिनती दिल्ली की टॉप मॉडलों में होने लगी। मैं एली मैगजीन के कवर पर आने वाली पहली मॉडल थी।'
उदिता गोस्वामी की डेब्यू फिल्म
बताया जाता है कि मॉडलिंग करने के दौरान उदिता गोस्वामी पर पूजा भट्ट की नजर पड़ी। उन्होंने उदिता को अपनी फिल्म का ऑफर दिया। पूजा ने खुद के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म पाप उदिता को ऑफर की। 2003 में आई इस फिल्म में जॉन अब्राहम लीड रोल में थे। फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन उदिता की गाड़ी निकल पड़ी। उन्हें फिल्मों ऑफर होने लगी।
उदिता गोस्वामी में किया इन फिल्मों में काम
उदिता गोस्वामी ने जहर, अक्सर, दिल दिया है, अगर, किसे प्यार करूं, फॉक्स, अपार्टमेंट, मेरे दोस्त फिक्चर अभी बाकी है सहित अन्य फिल्मों में काम किया। हालांकि, उदिता की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई। वे आखिरी बार फिल्म डायरी ऑफ बटरफ्लाई में नजर आईं।
मोहित सूरी-उदिता गोस्वामी की लव स्टोरी
मोहित सूरी-उदिता गोस्वामी की लव स्टोरी फिल्म जहर के सेट से शुरू हुई थी। इस फिल्म में उदिता लीड हीरोइन थी और मोहित ने इसी फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। साथ काम करते-करते पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। मोहित ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे उदिता साथ काम करने से पहले ही उन्हें पसंद करने लगे थे। दरअसल, उन्होंने उदिता की फिल्म पाप के कुछ होर्डिंग्स देखे थे और वे अपना दिल हार बैठे थे। 2013 में कपल ने शादी कर ली। दोनों 2 बच्चों के पेरेंट हैं।