बॉक्स ऑफिस पर 133.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी 'सैयारा' की हीरोइन अनीत पड्डा सबका ध्यान खींच रही है। डायरेक्टर मोहित सूरी ने यशराज फिल्म्स की मूवी 'सैयारा' में उन्हें कास्ट करने के पीछे की वजह खुलकर बताई है।

रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा 'सैयारा' ने अनीत पड्डा को नेशनल क्रश बना दिया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक़, 5 दिन में अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म का कलेक्शन 133.50 करोड़ रुपए पहुंच गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि डायरेक्टर मोहित सूरी ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर अनीत पड्डा को ही क्यों चुना? इसकी वजह उन्होंने खुद एक हालिया बातचीत के दौरान उजागर की है। उनकी मानें तो वे फिल्म के लिए कोई ऐसी लड़की चाहते थे, जिसमें अपने शरीर या चेहरे में कोई बदलाव ना कराया हो।

मोहित सूरी ने 'सैयारा' में अनीत पड्डा को क्यों किया कास्ट?

मोहित सूरी ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बताया, "अगर यह पॉलिटिकली सही ना लगे तो मुझे माफ़ करना। लेकिन एक चीज़ जो बहुत डरावनी थी, वह यह थी कि मुझे 20-22 साल की एक ऐसी लड़की की जरूरत थी, जिसने अपने चेहरे या शरीर पर किसी तरह के कॉस्मेटिक बदलाव ना कराए हों। मैं कोई ऐसी लड़की चाहता था, जो असली लगे और उसने अपने शरीर में कोई बदलाव ना कराया हो। अनीत ने पहले कुछ काम किया था और वह बहुत अच्छी थी। वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस थी, खासकर उस रोल के लिए, जो मैं उसे देना चाहता था। वह ऑडिशन की सारी मुश्किलों से गुजर कर फिल्म में आई। दूसरे एक्टर्स ने भी अच्छे ऑडियंस दिए थे, लेकिन वे काफी बनठन कर आए थे।"

मोहित सूरी की अनीत पड्डा संग पहली मुलाक़ात

मोहित सूरी ने इसी बातचीत में अनीत पड्डा के साथ अपनी पहली मुलाक़ात के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, "उसके साथ पहली मुलाक़ात डिजास्टर रही थी। वह पीले रंग का कपड़ों में मेरे ऑफिस आई थी और अहान पांडे मेरे साथ था। मैंने उससे कहा, 'ये तुमने क्या पहना है?' किसी ने उसे बता दिया था कि किरदार ऐसा ही था। वह वाकई डर गई होगी और जब आज की पीढ़ी डरती है तो वह बातूनी हो जाती है। लेकिन अहान ने पूरा बातूनीपन अपने ऊपर लेने की कोशिश की। हालांकि, उसके (अनीत) सभी टेस्ट बहुत अच्छे थे।" मोहित सूरी की मानें तो उस रोज़ अहान ने अनीत के लिए पूरी सिचुएशन को हैंडल किया था।

कौन हैं 'सैयारा' फेम अनीत पड्डा

22 साल की अनीत पड्डा अमृतसर, पंजाब की रहने वाली हैं। वे पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई विज्ञापनों में काम किया है। 'सैयारा' के पहले वे काजोल स्टारर 'सलाम वेंकी' (2022) में छोटी सी भूमिका में दिखी थीं। उन्होंने प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'बिग गर्ल डोंट क्राई' में भी काम किया है, जो 2024 में स्ट्रीम होनी शुरू हुई थी।