- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Saiyaara Day 5 Collection: 5 दिन में ब्लॉकबस्टर हुई 'सैयारा', बजट से 3 गुना कर ली कमाई
Saiyaara Day 5 Collection: 5 दिन में ब्लॉकबस्टर हुई 'सैयारा', बजट से 3 गुना कर ली कमाई
Saiyaara Latest Box office Report: ‘सैयारा’ ने लगातार 5वें दिन 20 CR से ज्यादा की कमाई की। खास बात यह है कि बीते 4 दिन से यह फिल्म इसकी पहले दिन की कमाई पर भारी पड़ रही है। जानिए अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म की ताजा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट…
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

‘सैयारा’ ने 5वें दिन कितनी कमाई की?
ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com ने ‘सैयारा’ के पांचवें दिन की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं, जिसके मुताबिक़ इसने मंगलवार को 25 करोड़ रुपए का एस्टीमेटेड कलेक्शन किया है।
5 दिन में ‘सैयारा’ की कुल कमाई कितनी हुई?
इसी रिपोर्ट के मुताबिक़, 5 दिन में ‘सैयारा’ का भारत में कुल कलेक्शन 132 करोड़ रुपए (एस्टीमेटेड) हो गया है।
वर्ल्डवाइड सैयारा ने 170 करोड़+ कमाए
पहले चार दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ ने 151 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था। पांचवें दिन के भारत के कलेक्शन को मिलाने के बाद इसकी दुनियाभर में कमाई ग्रॉस 172.78 करोड़ रुपए हो गई है। हालांकि, ओवरसीज का आंकड़ा आने के बाद यह कलेक्शन बढ़ सकता है।
'सैयारा' का हर दिन का कलेक्शन
- भारत में पहले दिन की कमाई : 21.5 करोड़ रुपए
- भारत में दूसरे दिन की कमाई : 26 करोड़ रुपए
- भारत में तीसरे दिन की कमाई : 35.75 करोड़ रुपए
- भारत में चौथे दिन की कमाई : 24 करोड़ रुपए
- भारत में पांचवें दिन की कमाई : 25 करोड़ रुपए
बजट से लगभग तीन गुना के प्रॉफिट में ‘सैयारा’
‘सैयारा’ का बजट लगभग 45 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। अगर इसे फिल्म की कमाई में से हटा दिया जाए तो इस फिल्म ने लगभग 87 करोड़ रुपए का रिटर्न दिया है। यह बजट से लगभग तीन गुना और प्रतिशत में 193 फीसदी है।
सैयारा' का निर्माण किसने किया है?
‘सैयारा’ का निर्माण आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा का निर्देशन मोहित सूरी द्वारा किया गया है।