- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Saiyaara ने कार्तिक आर्यन की सभी फिल्मों को पछाड़ा, बस इस एक से है अभी पीछे
Saiyaara ने कार्तिक आर्यन की सभी फिल्मों को पछाड़ा, बस इस एक से है अभी पीछे
बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही 'सैयारा' ने कार्तिक आर्यन की एक को छोड़ बाकी सभी फिल्मों को पछाड़ दिया है। खास बात यह है कि अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने महज 8 दिन में यह कारनामा दिखा डाला है। जानिए 'सैयारा' ने कैसे कार्तिक आर्यन को पीछे छोड़ा?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

'सैयारा' की कमाई 200 करोड़ के करीब
18 जुलाई को रिलीज हुई 'सैयारा' की कमाई 8 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गई है। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म ने 8 दिन में भारत में तकरीबन 190.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसे 200 करोड़ क्लब में पहुंचने के लिए अभी करीब 9.75 करोड़ रुपए और कमाने हैं, जो यह 9वें दिन आसानी से कमा लेगी। क्योंकि फिल्म की कमाई की रफ़्तार अभी अच्छी-खासी है। 8वें दिन फिल्म ने 17.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। उम्मीद है कि शनिवार को वीकेंड की वजह से यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।
'सैयारा' ने कार्तिक आर्यन की ब्लॉकबस्टर फिल्म को पछाड़ा
कार्तिक आर्यन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'भूल भुलैया 2' को अहान पांडे की फिल्म 'सैयारा' ने पीछे छोड़ दिया है। 'भूल भुलैया 2' कार्तिक आर्यन की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म है। 20 मई 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म ने लाइफटाइम लगभग 185.92 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। अनीस बज्मी निर्देशित इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कार्तिक ने कियारा आडवाणी के साथ स्क्रीन शेयर की थी।
कार्तिक आर्यन की नं. 1 फिल्म को भी पछाड़ेगी 'सैयारा'
'सैयारा' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की नं. 1 फिल्म 'भूल भुलैया 3' को पछाड़ने को भी तैयार है और इस हफ्ते यह ऐसा करने में सफल भी हो सकती है। 2024 में रिलीज हुई 'भूल भुलैया 3' ने लाइफटाइम लगभग 283.80 करोड़ रुपए कमाए थे। 'सैयारा' 9वें दिन 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर रही है और कमाई की रफ़्तार को देखते हुए ऐसा साफ़ कहा जा सकता है कि 283.80 करोड़ के आंकड़े को छूने में इसे ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।
किसी भी एक्टर की सबसे कमाऊ डेब्यू फिल्म 'सैयारा'
अगर बॉलीवुड एक्टर्स की डेब्यू फिल्मों से तुलना करें तो 'सैयारा' सबसे कमाऊ फिल्म है। इससे पहले वीर पहाड़िया की पहली फिल्म 'स्काई फोर्स' इस लिस्ट में टॉप पर थी, जिसने लाइफटाइम 131.44 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। अहान पांडे स्टारर 'सैयारा' ने इसे लगभग 58.81 करोड़ के भारी अंतर से पीछे छोड़ नं. 1 की पॉजिशन पर कब्जा कर लिया है।
'सैयारा' किसी भी एक्ट्रेस की सबसे कमाऊ डेब्यू फिल्म
'सैयारा' एक्ट्रेस के तौर भी सबसे कमाऊ डेब्यू फिल्म साबित हुई है। यह अनीत पड्डा की पहली फिल्म है और इसने 190.25 करोड़ के कलेक्शन के साथ डेब्यू एक्ट्रेसेस की टॉप फिल्मों में पहला पायदान हासिल कर लिया है। इस फिल्म ने सई मांजरेकर की डेब्यू फिल्म 'दबंग 3' को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है, जिसने लाइफटाइम 146.11 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।