बाप-बेटी ने 1 नाम की 2 फिल्मों में किया काम, एक हिट दूसरी रही महाबकवास
Film Love Aaj Kal: सैफ अली खान अपनी हालिया रिलीज फिल्म ज्वेल थीफ-द हीस्ट बिगिन्स को लेकर चर्चा में है। इसी बीच आपको उनकी एक फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो एक नाम से दो बार बनी। एक ने सैफ तो दूसरी में उनकी बेटी सारा अली खान ने काम किया।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सैफ अली खान इन दिनों हाल ही रिलीज हुई अपनी फिल्म ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिन्स को लेकर चर्चा में बने हैं। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई इस फिल्म में सैफ के साथ जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता लीड रोल में हैं।
वैसे, आपका बता दें कि सैफ अली खान और उनकी बेटी सारा अली खान एक ही नाम से बनी दो फिल्मों में काम किया है। फिल्म का नाम है लव आजकल। दोनों ही फिल्मों को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है। जानते हैं कैसा रहा सैफ-सारा की एक नाम वाली दोनों फिल्मों का हाल।
सबसे पहले बात करते है सैफ अली खान की फिल्म लव आजकल की। 2009 में आई इस फिल्म में सैफ के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में थी।
2009 में आई फिल्म लव आजकल को सैफ अली खान और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म को इम्तियाज अली ने 35 करोड़ के बजट में तैयार किया था। और मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ का कलेक्शन किया था।
बता दें कि सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म लव आजकल का 2011 में तेलुगु में रीमेक बनाया गया, जिसका नाम तीन मार था। 2020 में दोबारा लव आजकल नाम से फिल्म बनाई गई।
2020 में आई फिल्म लव आजकल में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान लीड रोल में थे। इस फिल्म को भी इम्तियाज अली ने ही डायरेक्ट किया था।
हालांकि, कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म लव आजकल खास कमाल नहीं दिखा। फिल्म में सारा की ओवर एक्टिंग को जमकर क्रिटिसाइज भी किया गया।
2020 में आई प्रोड्यूसर दिनेश विजान की फिल्म लव आजकल को 50 करोड़ के बजट में बनाया गया था। फिल्म को रिलीज के साथ फ्लॉप घोषित कर दिया गया था। मूवी ने 52 करोड़ का कलेक्शन किया था।
बताया जाता है कि फिल्म लव आजकल की शूटिंग के दौरान कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के अफेयर के चर्चा भी खूब हुए थे। फिल्म रिलीज के बाद भी दोनों को कई बार साथ देखा गया। हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया।