वो 7 फिल्में, जिनको बनने में लगे सालों, एक तो 10 साल बाद हो रही रिलीज
7 Films Took Years To Complete: ऐसी कई फिल्में है, जिन्हें बनने में थोड़ा वक्त लगता है, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जिन्हें बनने और रिलीज होने में सालों साल का वक्त लगा। आइए, जानते हैं इनके बारे में…
- FB
- TW
- Linkdin
)
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्हें बनने और रिलीज होने में सालों का वक्त लगा। हालांकि, सालों बाद रिलीज होने के बाद भी इनमें से कुछ फिल्मों ने तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। आइए, जानते हैं इनके बारे में…
1. दिलीप कुमार, मधुबाला और पृथ्वीराज कपूर की ऐतिहासिक फिल्म है मुगल-ए-आजम। इस फिल्म पर काम 1944 में शुरू हुआ था। फिर इसकी शूटिंग 1950 में शुरू हुई थी। फिल्म बनने के 16 साल बाद 1960 में रिलीज हुई। रिलीज के साथ इस फिल्म ने तहलका मचा दिया था।
2. राज कुमार और मीना कुमारी की फिल्म पाकीजा को पूरा करने में कई अड़चने आई। फाइनेंस की कमी के कारण फिल्म रोक दी गई। फिर लीड एक्ट्रेस मीना कुमारी बीमार हो गईं। कई बाधाओं के बाद आखिरकार फिल्म 16 साल बाद 1972 में रिलीज हुई। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही।
3. के आसिफ द्वारा निर्देशित फिल्म लव एंड गॉड को बनने में 20 साल लगे। गुरु दत्त और के आसिफ की मौते के कारण ये प्रोजेक्ट बंद हो गया। बाद में इसे केसी बोकाडिया ने पूरा किया। फिल्म 1986 में रिलीज हुई, जो डिजास्टर रही।
4. डायरेक्टर ग्राहमबल शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म द गोट लाइफ को भी बनने में काफी वक्त लगा। कुछ समस्याओं का सामने करने के बाद भी इस फिल्म को पूरा होने में 16 साल लगे। फिल्म 2024 में रिलीज हुई और हिट भी रही। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में है।
5. एस शंकर की साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म एंथिरन उर्फ रोबोट की वैसे तो घोषणा 2000 में हुई थी। फिल्म कमल हासन के साथ बननी थी। हालांकि, बाद में रजनीकांत और ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म बनी। इसे स्क्रीन पर आते-आते 10 साल लग गए। फिल्म हिट रही थी।
6. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 को पूरा होने में 7 साल का समय लगा। डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म कोविड के कारण डीले हुई। फिल्म 2022 में रिलीज हुई और हिट रही।
7. साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम की फिल्म ध्रुव नटचथिरम पार्ट 1- युद्ध कांडम को बनने में करीब 10 साल का वक्त लगा। फिल्म 2015 में फ्लोर पर आई। ये फिल्म 1 मई को रिलीज होगी।