Rana Naidu एक्ट्रेस ने दिखाया सेक्सी लुक, छोटा सा पेंट पहनकर प्रमोशन के लिए निकलीं सुरवीन चावला, Watch video

सुरवीन चावला ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है । एक्ट्रेस को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर छोटे से पेंट, ब्लेजर और व्हाइट टॉप में स्पॉट की गई हैं।

Rupesh Sahu | Updated : Mar 22 2023, 04:56 PM
Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Rana Naidu actress showed sexy look  । एक्ट्रेस सुरवीन चावला अपकमिंग वेब सीरीज Rana Naidu के प्रमोशन में विजी हैं। सुरवीन चावला ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है । एक्ट्रेस को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर छोटे से पेंट, ब्लेजर और व्हाइट टॉप में स्पॉट की गई हैं।

सुरवीन को बोल्ड एक्ट्रेस का तमगा मिल चुका है। दरअसल सिल्वर स्क्रीन पर हॉट और बोल्ड अंदाज ने उन्हें दर्शकों के बीच सेक्सी गर्ल के रूप में स्थापित कर दिया है । सुरवीन ने एक्टिंग का सफर छोटी स्क्रीन यानि टीवी से  शुरु किया था। वहीं अब सुरवीन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी धाक जमा रही हैं। सुरवीन ने  'हेट स्टोरी 2', 'पार्च्ड','अग्ली' जैसी फिल्मों में एक्टिंग से तारीफें बटोरी हैं। 

Related Video