- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Sarzameen की स्क्रीनिंग में सितारों का मेला, लीड स्टारकास्ट गायब- देखें 10 PHOTOS
Sarzameen की स्क्रीनिंग में सितारों का मेला, लीड स्टारकास्ट गायब- देखें 10 PHOTOS
Film Sarzameen Screening: काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान की फिल्म सरजमीन की बीती रात मुंबई में स्क्रीनिंग हुई। फिल्म देखने कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे। हालांकि, इवेंट से मूवी की लीड स्टार कास्ट गायब थी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

फिल्म सरजमीन की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड स्टार्स का मेला लगा। फिल्म देखने अनुपम खेर, इब्राहिम अली खान, सारा अली खान, करन जौहर और बोमन ईरानी पहुंचे। बता दें कि मूवी शुक्रवार से जियो हॉट स्टार पर देखने मिलेगी।
फिल्म सरजमीन की स्क्रीनिंग में भाई इब्राहिम अली खान के साथ सारा अली खान मस्ती करती नजर आईं। बता दें कि फिल्म में इब्राहिम भी खास रोल में नजर आ रहे हैं।
एक्ट्रेस निकिता दत्ता और एक्टर पावेल गुलाटी भी फिल्म सरजमीन की स्क्रीनिंग में नजर आए। निकिता व्हाइट हाफ टॉप और जीन्स में नजर आईं। वहीं, पावेल कैजुअल लुक में दिखे।
अनुपम खेर भी फिल्म सरजमीन की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। सूट-बूट में अनुपम काफी हैंडसम नजर आए। वहीं, सारा अली खान ऑल इन ब्लैक में स्पॉट हुईं।
एक्ट्रेस अंजनी धवन और प्रोड्यूसर करन जौहर भी फिल्म सरजमीन की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। अंजनी इस मौके पर जीन्स और टॉप कैरी किए दिखीं। करन स्टाइलिश लुक में नजर आए।
फिल्म सरजमीन की स्क्रीनिंग में एक्टर बोमन ईरानी पत्नी और बेटों के साथ नजर आए। आपको बता दें कि फिल्म सरजमीन के डायरेक्टर बोमन के बेटे कायोज ईरानी हैं। वहीं, इसे करन जौहर ने प्रोड्यूस किया है।
फिल्म सरजमीन की स्क्रीनिंग में प्रोड्यूसर करन जौहर के साथ बोमन ईरानी पोज देते नजर आए। इस मौके पर दोनों हैंडसम नजर आए।
फिल्म सरजमीन की स्क्रीनिंग में एक्टर मिहिर आहूजा और एक्ट्रेस आकांक्षा राजन भी नजर आए। मिहिर जहां सूट-बूट में स्पॉट हुए। वहीं, आकांक्षा ऑरेंज कलर के आउटफिट में दिखीं।
फिल्म सरजमीन की स्क्रीनिंग में फिल्म डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा के साथ कोरियोग्राफर फराह खान पोज देते नजर आईं। इस मौके पर दोनों ही ब्लैक आउटफिट में नजर आए।
फिल्म सरजमीन की स्क्रीनिंग में मूवी के डायरेक्टर कायोज ईरानी ने बोमन ईरानी और इब्राहिम अली खान के साथ पोज दिए। कायोज, बोमन के बड़े बेटे हैं।