- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Hrithik Roshan v/s Jr NTR: हिट के मामले में कौन किस पर भारी, दोनों की 5 टॉप मूवीज का हाल
Hrithik Roshan v/s Jr NTR: हिट के मामले में कौन किस पर भारी, दोनों की 5 टॉप मूवीज का हाल
Hrithik Roshan v/s Jr NTR At Box Office: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर फिल्म वॉर 2 को लेकर लाइमलाइट में हैं। फिल्म की रिलीज का सभी इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच आपको दोनों स्टार्स की टॉप 5 हिट्स के बारे में बता रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

ऋतिक रोशन की फिल्में
ऋतिक रोशन ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर हिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 2000 में ब्लॉकबस्टर फिल्म कहो ना प्यार से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें लगातार फिल्में मिली।
ऋतिक रोशन की टॉप 5 हिट फिल्में
ऋतिक रोशन की टॉप 5 हिट फिल्मों के बारे में बात करें तो ये हैं- वॉर-(475.62 करोड़), कृष 3- (393 करोड़), बैंग बैंग- (332.43 करोड़), फाइटर- (344.46 करोड़), सुपर 30-(208.93 करोड़)।
जूनियर एनटीआर की फिल्में
साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्मों के बारे में बात करें तो उन्होंने 2001 में आई फिल्म निन्नु चूडलानी से डेब्यू किया था। उनका डेब्यू हिट नहीं रहा था। वहीं, डेब्यू वाले साल आई उनकी फिल्म स्टूडेंट नंबर 1 ब्लॉकबस्टर रही थी।
जूनियर एनटीआर की टॉप 5 हिट फिल्में
जूनियर एनटीआर की टॉप 5 मूवीज की बात करें तो वो हैं- आरआरआर -(1300 करोड़), जनता गैराज- (135 करोड़), अरविंदम समेथा वीरा रााधव-(179.6 करोड़), जय लव कुश- (130 करोड़), टेम्पर- (74.3 करोड़)।
ऋतिक रोशन वर्सेस जूनियर एनटीआर
आपको बताते हैं कि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर में से किसकी टॉप 5 फिल्मों ने ज्यादा कमाई की। पहले बात करते हैं ऋतिक की तो उनकी फिल्मों ने 1754.44 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, जूनियर एनटीआर की टॉप 5 मूवीज की बात करें तो इनका कलेक्शन 1818.9 करोड़ रहा है।
ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2
यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म वॉर 2 में ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस हैं। इनके अलावा आशुतोष राणा और अनिल कपूर भी मूवी में नजर आएंगे।
फिल्म वॉर 2 का बजट
प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की फिल्म वॉर 2 को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का बजट 400 करोड़ हैं। मूवी 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वॉर 2, 2019 में आई फिल्म वॉर का सीक्वल है। वॉर में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे। 170 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 475.62 करोड़ का बिजनेस किया था।