- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 200 करोड़ में बनी फिल्म, बॉबी देओल विलेन, 4 बार टली रिलीज डेट, अब इस तारीख को आ रही
200 करोड़ में बनी फिल्म, बॉबी देओल विलेन, 4 बार टली रिलीज डेट, अब इस तारीख को आ रही
एक ऐसी फिल्म, जिसका बजट लगभग 200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। जो तेलुगु सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है और बॉबी देओल जिसमें विलेन का रोल कर रहे हैं। 4 बार से इसकी रिलीज डेट टलती आ रही है। लेकिन अब दर्शकों का इंतजार ख़त्म होने जा रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
हम बात कर रहे हैं फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू पार्ट 1 : स्वॉर्ड Vs स्प्रिट' (Hari Hara Veera Mallu: Part 1 – Sword vs Spirit) की। सुपरस्टार पवन कल्याण के लीड रोल वाली इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान मेकर्स ने कर दिया है।
मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पर नया पोस्टर शेयर किया और लिखा, “जिंदगीभर की लड़ाई के लिए तैयार हो जाइए! कैलेंडर पर मार्क लगा लीजिए। 'हरि हर वीरा मल्लू' 12 जून 2025 को आ रही है। धर्म के लिए लड़ाई शुरू हुई...।”
'हरि हर वीरा मल्लू' वह फिल्म है, जिसका इंतज़ार करते दर्शकों को तीन से ज्यादा का वक्त बीत गया है। लगभग 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की रिलीज डेट 4 बार आगे बढ़ चुकी है।
पहले यह फिल्म 14 जनवरी 2022 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन इसे पोस्टपोन कर 29 अप्रैल 2022 कर दिया गया। लेकिन महामारी और पवन कल्याण के राजनीतिक कमिटमेंट्स के चलते यह टल गई। तय किया गया कि 28 मार्च 2025 को फिल्म आएगी, लेकिन कुछ पोर्शन शूट ना होने की वजह से यह डिले हो गई। मेकर्स ने 9 मई 2025 को इसे रिलीज करने का फैसला लिया, लेकिन एक बार फिर उन्हें डेट बदलनी पड़ी। अब इसकी रिलीज डेट 12 जून 2025 तय की गई है।
'हरि हर वीरा मल्लू' का निर्देशन कृष जगरलामुदी और ए. ज्योति कृष्ण ने किया है। फिल्म में पवन कल्याण वीरा मल्लू के रोल में दिखेंगे और बॉबी देओल औरंगजेब की भूमिका निभा रहे हैं।इन दोनों के अलावा निधि अग्रवाल, सत्यराज नरगिस फखरी, नोरा फतेही और विक्रमजीत विर्क जैसे कलाकार भी फिल्म नज़र आएंगे।