सार
Thalapathy Vijay Last Movie: थलापति विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायगन' के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म का फर्स्ट लुक जारी, जिसमें विजय भीड़ के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं।
Jana Nayagan Release Date: थलापति विजय की आखिरी फिल्म मानी जा रही 'जन नायगन' का सिनेमा लवर्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस बीच इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जिसने विजय के फैन्स को और भी एक्साइटेड कर दिया है। इस तमिल फिल्म का निर्देशन एच विनोद ने किया है, जबकि इसका निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है। कथिततौर पर विजय की अंतिम फिल्म होने की वजह से इसका Buzz अच्छा-खासा बना हुआ है। मेकर्स ने सोमवार (24 मार्च) को ना केवल फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया, बल्कि इससे विजय का नया पोस्टर भी शेयर किया है।
कब रिलीज होगी थलापति विजय की ‘जन नायगन’
केवीएन प्रोडक्शंस ने 'जन नायगन' का पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि यह मोस्ट अवैटेड फिल्म 2026 में पोंगल से पहले 9 जनवरी को रिलीज की जाएगी। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज के लिए पोंगल का वक्त शायद इसलिए चुना है, क्योंकि इस त्यौहार के आसपास विजय की कई फ़िल्में रिलीज हुई हैं और सफल भी रही हैं। चूंकि 'जन नायगन' को विजय की आखिरी फिल के रूप में प्रमोट किया जा रहा है तो इसके ब्लॉकबस्टर होने चांसेस काफी हाई माने जा रहे हैं। खैर, बात पोस्टर की करें तो इसमें विजय भारी भीड़ के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं। 'जन नायगन' का मतलब जनता का नेता होता है और विजय का पोस्टर इस टाइटल को बखूबी दर्शा रहा है।
बड़े बजट की फिल्म है विजय की 'जन नायगन'
निर्माता वेंकट के नारायण, जगदीश पलानीसामी और लोथिन एन. के. केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले 'जन नायगन' का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इस फिल्म में विजय के अपोजिट पूजा हेगड़े बतौर लीड हीरोइन दिखेंगी। वहीं विलेन का किरदार बॉबी देओल निभा रहे हैं। इन सबके अलावा फिल्म में गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, नरेन , प्रियामणि, श्रुति हासन और मोमिता बैजू जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।