Ajay Devgan की Dhamaal 4 की आ गई रिलीज़ डेट, जोरशोर से शूटिंग जारी
अजय, रितेश और अरशद की तिकड़ी फिर से धमाल मचाने आ रही है! ईद 2026 में रिलीज़ होने वाली धमाल 4 में कॉमेडी, एक्शन और ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलेगा।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
धमाल फ्रैंचाइज़ी अपनी चौथी स्टॉलमेंट के साथ वापसी कर रही है, इसे ईद 2026 पर रिलीज़ किया जाएगा। इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित, धमाल 4 में अजय देवगन, रितेश देशमुख और अरशद वारसी ने लीड रोल निभाए हैं।
मालशेज घाट में शुरुआती शेड्यूल के बाद धमाल 4 की शूटिंग मुंबई में जारी है। फिल्म मेकर हाई-एनर्जी कॉमेडी और जबरदस्त रोमांच का वादा करते हैं।
इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित, धमाल 4 में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, जावेद जाफ़री, संजीदा शेख, अंजलि आनंद, उपेंद्र लिमये, विजय पाटकर और रवि किशन जैसे शानदार कलाकारों की फौज है।
धमाल 4 फिल्म से कॉमेडी, ड्रामा, एक्शन और मेडनेस से भरपूर एक फुल-ब्लोंड एंटरटेनर होने की उम्मीद है। इसे ईद 2026 को लॉक कर दिया है।
धमाल 4 को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने देवगन फिल्म्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह टी-सीरीज फिल्म्स, मारुति इंटरनेशनल और पैनोरमा स्टूडियोज का कंबाइन प्रोडक्शन है। फिल्म का निर्माण अजय देवगन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठाकेरिया, इंद्र कुमार, आनंद पंडित और कुमार मंगत पाठक ने किया है।