Prabhas की वो फिल्म, जिसका बॉलीवुड में बना रीमेक ! जानिए कैसा रहा हाल?
प्रभास की 20 साल पुरानी फिल्म 'छत्रपति' का हिंदी रीमेक बनाया गया, जिससे बेलमकोंडा श्रीनिवास ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित मूल फिल्म में प्रभास और श्रिया सरन ने अभिनय किया था।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बाहुबली: द बिगनिंग की रिलीज के साथ प्रभास पैन इंडिया स्टार बन गए थे। इसके बाद इसके सीक्वल ने तो उनकी पॉप्युलैरिटी और स्टारडम को आसमान पर पहुंचा दिया था। इसके बाद उनकी साउथ मूवी की सर्चिंग बढ़ गई थी। प्रभास की 20 साल पुरानी फिल्म बॉलीवुड मेकर को पसंद आई थी। इसके बाद इसका हिंदी में रीमेक बनाया गया था।
प्रभास की 18 साल पुरानी फिल्म बॉलीवुड मेकर को पसंद आई थी। इसके बाद इसका हिंदी में रीमेक बनाया गया था।
प्रभास की ये फिल्म तेलुगू में सुपरहिट साबित हुई थी।
2005 में मूवी ने छत्रपति ने प्रभास की इमेज को बदल दिया था। वे लवर बॉय से सुपर एक्शन एक्टर बन गए थे।
तेलुगू मूवी छत्रपति को एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया था। वी. विजयेंद्र प्रसाद ने इसकी पटकथा लिखी थी।
छत्रपति में प्रभास के साथ श्रिया सरन, शफी, भानुप्रिया और प्रदीप रावत लीड रोल में थे। 29 सितम्बर 2005 को थिएटर में रिलीज हुई थी।
इसके 18 साल बाद इसी कहानी पर हिंदी में रीमेक बनाया गया था। इस मूवी के जरिए तेलुगू एक्टर बेलमकोंडा श्रीनिवास ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
हिंदी में बनी छत्रपति में बेलमकोंडा श्रीनिवास के अलावा नुसरत भरूचा, शरद केलकर और भाग्यश्री लीड रोल में थी। ये फिल्म थिएटर 12 मई 2023 को रिलीज हुई थी। ये मूवी बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी।