- Home
- Entertainment
- Bollywood
- वो पहलगाम जहां हुआ नरसंहार, Sunny Deol की इस मूवी सहित 9 फिल्मों की हुई शूटिंग
वो पहलगाम जहां हुआ नरसंहार, Sunny Deol की इस मूवी सहित 9 फिल्मों की हुई शूटिंग
पहलगाम में 26 हिंदुओं का नरसंहार हुआ।कथित तौर पर आतंकियों ने नमाज न पढ़ने वालों को मौत के घाट उतार दिया। यह खूबसूरत इलाका, जिसे भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है, कई फिल्मों की शूटिंग का गवाह रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
Pahalgam Hindu Massacre Terrorists Attack : पहलगाम में कई हिंदुओं के नरसंहार ने दुनिया को हिलाकर रख दिया है। यहां आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछा, फिर उनसे नमाज पढ़ने को कहा गया। जो लोग नहीं पढ़ पाए उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया ।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पहलगाम में 26 हिंदुओं का नरसंहार किया गया है। ये इलाका बेहद खूबसूरत है, पर्यटक अक्सर यहां खिंचे चले आते हैं।
पहलगाम में कई खूबसूरत लोकेशन मौजूदा हैं, ये इलाका हमेशा से फिल्म मेकर का पसंदीदा रहा है। यहां कई सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग हुई है।
बेताब
अमृता सिंह और सनी देओल की डेब्यू मूवी बेताब की शूटिंग पहलगाम में की गई थी। इसं मूवी में जो खूबसूरत लोकेशन दिखाई देती हैं, वो पहलगाम का ही इलाका है।
जब तक है जान
शाहरुख खान की हिट मूवी जब तक है जान के कई सीन पहलगाम की खूबसूरत लोकेशन में शूट किए गए थे। किंग खान भी इस खूबसूरत लोकेशन के सीन में नजर आए थे।
बजरंगी भाईजान
सलमान खान की इस सुपरहिट मूवी का बैकग्राउंड पीओके था। इसे रियल टच देने लिए कश्मीर और इसके इलाके पहलगाम में कई सीन शूट किए गए थे।
राजी
पाकिस्तान के बैकग्राउंड को दिखाने के लिए कश्मीर के पहलगाम इलाके में कई सीन शूट करने की जानकारी है। आलिया भट्टी औऱ विक्की कौशल की ये मूवी सुपरहिट रही थी।
हैदर
शाहिद कपूर की हैदर मूवी आतंकियों के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर को दिखाती है। इसके कई सीन कश्मीर घाटी और पहलगाम में फिल्माए गए थे।
हाईवे
आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा स्टारर हाईवे मूवी का क्लाइमेक्स को पहलगाम में पिक्चराइज करने की बातें कही गई थी।
साल 2018 में रिलीज तृप्ति डिमरी की 'लैला मजनू' की शूटिंग पहलगाम के खूबसूरत इलाके में हुई थी। ये मूवी सितंबर 2024 में रिरिलीज की गई थी।
अमिताभ बच्चन और रेखा की फिल्म सिलसिला की शूटिंग भी कश्मीर के वादियों में की गई थी। इसके गाने आज भी उतने ही पॉप्युलर हैं।
कश्मीर की कली
शम्मी कपूर और शर्मिला टैगौर की सुपरहिट मूवी कश्मीर कली को पहलगाम में शूट किया गया था। तारीफ करूं क्या इसकी गाना में तो कश्मीर की खूबसूरती को देखा जा सकता है।