संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा का 1996 में कैंसर से निधन हो गया। उनकी एक बेटी त्रिशला थी, जो अब यूएसए में रहती है। ऋचा की मौत के बाद, संजय ने 1998 में मॉडल रिया पिल्लई से शादी की । हालांकि, उनकी शादी 2005 में तलाक हो गया था।