वो Pop Star जिसे ईरान दे रहा मौत की सजा, हैरान कर देने वाले लगाए आरोपईरान में पॉप स्टार अमीर होसैन माघसौदलू उर्फ तातालू को ईशनिंदा के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है। तुर्की से प्रत्यर्पित होने के बाद उन्हें दिसंबर 2023 में ईरान लाया गया था। हालांकि, उनके पास अभी भी अपील का अधिकार है।