बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मनोज कुमार बीते दिनों इस दुनिया को छोड़कर चले गए. जिस पर पूरे बॉलीवुड ने शोक जताया. वहीं, कई कलाकार मनोज कुमार के आवास पर भी पहुंचे और उनके परिवार को सांत्वना दी. इस बीच आमिर खान भी उनकी प्रार्थना सभा में पहुंचे. हालांकि, वे कार से निकले और कुछ लोगों से हाथ मिलाकर तेज कदमों से होते हुए सीधे अंदर चले गए. आपको बता दें कि मनोज कुमार ने 87 वर्ष की उम्र में इस दुनिया से विदा ली.