मुंबई। विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना जल्द ही फिल्म 'सब कुशल मंगल' में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज हो रही है। फिल्म में अक्षय खन्ना खुद से 21 साल छोटी लड़की से शादी की जुगाड़ लगाते नजर आएंगे। वैसे रियल लाइफ की बात करें तो 44 साल के अक्षय खन्ना ने 22 साल पहले 1997 में आई फिल्म 'हिमालय पुत्र' से करियर शुरू किया था। इसी साल आई प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी की फिल्म ‘भाई-भाई’ के एक गाने में उन्होंने कुछ मिनट का डांस किया था। इस गाने के लिए अक्षय को कोई क्रेडिट नहीं दिया गया। हालांकि इस फिल्म में बतौर लीड रोल काजोल के चचेरे भाई सम्राट मुखर्जी को लॉन्च किया गया, लेकिन एक गाने में अपनी झलक दिखा, अक्षय खन्ना आज उनसे कहीं बड़े स्टार बन चुके हैं।