मुंबई. नाना पाटेकर 69 साल के हो चुके हैं। 1 जनवरी, 1951 को महाराष्ट्र के रायगड़ जिले के मुरुद-जंजीरा में पैदा हुए नाना पाटेकर ने 1978 में आई फिल्म 'गमन' से डेब्यू किया था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले नाना की जिंदगी काफी संघर्षभरी रही है। नाना पाटेकर की चर्चा जितनी एक्टिंग को लेकर होती है उतनी ही चर्चा उनके विवादों की भी रहती है। हालांकि, नाना उन लोगों में से है जो दोस्ती निभाना बखूबी जानते हैं। एक बार तो उन्होंने अपने दोस्त की खातिर अपना घर तक गिरवी रख दिया था।