मुंबई। वेलेंटाइन डे (14 फरवरी) आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स के लिए भी खास दिन होता है। प्यार के इजहार का यह दिन युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है। वैसे, बॉलीवुड में ऐसे कई कपल्स हैं, जो पिछले कई सालों से अपने प्यार भरे रिश्ते को निभाते आ रहे हैं। यहां तक कि वक्त के साथ ही इनका प्यार और गहरा व मजबूत होता गया है। इनमें अमिताभ-जया से लेकर दिलीप कुमार-सायरा बानो तक कई जोड़ियां शामिल हैं। वेलेंटाइन डे के मौके पर हम बता रहे हैं कुछ ऐसी ही जोड़ियों के बारे में जिन्होंने कई दशकों से अपने खूबसूरत रिश्ते को सहेजकर रखा है।