फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नेपोटिज्म से परेशान सेलेब्स आए दिन अपनी बात कहने के लिए सामने आ रहे है। सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग करने के एक दिन बाद शेखर सुमन ने अपने बेटे अध्ययन सुमन को लेकर कई राज खोले। उन्होंने कहा कि उनका बेटा भी इसी तरह के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा- बॉलीवुड में खेमेबाज स्ट्रांग हैं। अध्ययन को दो तीन फिल्मों के बाद तकरीबन 14 फिल्में ऑफर की गई, लेकिन कोई ना कोई बहाना बनाकर उन फिल्मों से हटा दिया गया। वह भी डिप्रेशन में है और उसी अवस्था से गुजर रहा है।