18 फिल्में-16 Flop, वो हीरो जिसकी एक मूवी तो देश की सबसे बड़ी डिजास्टरअर्जुन कपूर की नई फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' जल्द रिलीज होगी। लेकिन 18 फिल्मों में से 16 फ्लॉप देने के बाद, क्या ये फिल्म उनके करियर को नई दिशा दे पाएगी? 'द लेडी किलर' जैसी बड़ी डिजास्टर के बाद, सबकी निगाहें इसी पर हैं।