हर झगड़े के बाद डायमंड मांगती थीं धनश्री वर्मा...क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का बयान वायरलक्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक की अर्जी के बीच, चहल का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने मजाक में कहा था कि धनश्री हर झगड़े के बाद उनसे डायमंड मांगती थीं। क्या वाकई यही तलाक की वजह है?