Orry Awatramani के लेटेस्ट हेयरकट ने किया सरप्राइज, शाहिद कपूर से सेक्सी हेयर दिखाने की हुई डिमांड, Watch video

शाहिद कपूर बॉलीवुड में स्टाइलिश एक्टर के तौर पर पहचान बना चुके हैं । कैप पहने एक वीडियो पर  फैंस ने उन्हें सेक्सी हेयर स्टाइल दिखाने की डिमांड की है। वहीं  इस बार ओरी के हेयर स्टाइल ने फैंस को सरप्राइज़ कर दिया है।

Rupesh Sahu | Updated : Mar 26 2023, 02:25 PM
Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क । Orry Awatramani अक्सर बॉलीवुड डीवा के साथ नज़र आते हैं। वैसे तो वे खुद को सोशल एक्टिविस्ट कहते हैं, लेकिन वे हर पार्टी की जान हैं। ओरी अवतारमणि का स्टाइल भी बहुत यूनिक होता है। इस बार ओरी के  हेयर स्टाइल ने फैंस को सरप्राइज़ कर दिया है।

शाहिद कपूर बॉलीवुड में स्टाइलिश एक्टर के तौर पर पहचान बना चुके हैं । उनकी हर अदा पर फैंस फिदा हो जाते हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई में एक लोकेशन पर स्पॉट किया गया । इस दौरान उन्होंने चेक शर्ट, जींस के साथ कैप लगाई हुई थी। इस पर फैंस ने उन्हें सेक्सी हेयर स्टाइल दिखाने  की डिमांड की है।  वीडियो में देखें शाहिद कपूर का अंदाज़ और ओरी स्टाइलिश हेटरकट...

Related Video