सार
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात बने हुए हैं। पाकिस्तान लगातर नापाक हमले करा रहा है और भारतीय सेना उसके हर मंसूबे का माकूल जवाब देते हुए उसे नाकाम कर रही है। इस बीच फिल्म इंडस्ट्री में भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने की होड़ लग गई है। इतना ही नहीं, एक फिल्ममेकर ने तो इसका ऐलान भी कर दिया है, जिसका एक पोस्टर भी सामने आ गया है। हालांकि, इस पोस्टर को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स मेकर्स को जमकर लताड़ लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि शर्म करना चाहिए कि युद्ध के बीच वे इस पर फिल्म का ऐलान कर रहे हैं।
'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिल्म का पोस्टर जारी
पैपराजी पेज विरल भयानी से फिल्म का पोस्टर शेयर किया गया है, जिस पर इसका टाइटल 'ऑपरेशन सिंदूर' बताया गया है। पोस्टर पर टाइटल से ऊपर 'भारत माता की जय' लिखा है और टाइटल के नीचे इंडियन आर्मी की यूनिफॉर्म में अनजान एक्ट्रेस को दिखाया गया है, जिसके एक हाथ में गन दिखाई दे रही है और दूसरे हाथ से वह अपने माथे पर सिंदूर लगाती दिख रही है। बैकग्राउंड में बॉर्डर पार के धमाकों का सीन है। पोस्टर शेयर करते हुए पैपराजी पेज ने लिखा है, "भारत की सबसे बहादुरी वाली स्ट्राइक 'ऑपरेशन सिंदूर' पर साथ काम करने के लिए निक्की विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर साथ आए हैं।" इसके साथ यह भी बताया गया है कि फिल्म का निर्देशन उत्तम माहेश्वरी और नितिन कुमार गुप्ता करेंगे। स्टार कास्ट को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
'ऑपरेशन सिंदूर' फिल्म के ऐलान पर भड़के लोग
फिल्म का पोस्टर देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स मेकर्स को लताड़ लगा रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "जारी युद्ध का AI जनरेटेड पोस्टर बनाना...यह बेहद भयावह है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "शर्म करो यार...युद्ध अभी जारी है।" एक यूजर ने लिखा है, "मार्केट से प्रोडक्शन के लिए पैसा उठाने की निंजा टेक्निक।" एक यूजर का कमेंट है, "ऐसे विषयों को भुनाना बंद करो...यह बेशर्मी की हद है।" एक यूजर ने लिखा है, "ऐसे कोई एक्टर आकर बात नहीं कर रहा है, पर अपना फायदा देख कर मूवी बनाने निकल पड़े हैं।" एक यूजर ने लिखा, "अरे भाई, अभी ख़त्म तो होने दे।" एक यूजर का कमेंट है, "क्या आप लोग पागल हैं? हम हर रात यह झेल रहे हैं...ईश्वर से सुबह के उजाले की गुहार लगा रहे हैं...बच्चों को अपने साथ सुला रहे हैं...प्लीज हमारे इमोशन का मजाक मत उड़ाएं।"