सार

Sonakshi Sinha On Operation Sindoor Media Coverage: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच न्यूज़ चैनल्स की सनसनीखेज रिपोर्टिंग पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने चैनल्स से तथ्यों पर ध्यान देने और ड्रामा कम करने की अपील की है।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने न्यूज चैनल्स को फटकार लगाई है। उन्होंने इन चैनल को जोक तक कह डाला है। उनकी मानें तो वे इन चैनल्स पर हो रही चीख पुकार से परेशान हो चुकी हैं। सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए अपना फ्रस्ट्रेशन निकाला है। सोनाक्षी ने गुजारिश की है कि वे न्यूज को सनसनीखेज बनाना बंद करें। दरअसल, इंडियन मीडिया भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव की पल-पल की खबर लोगों तक पहुंचा रहा है और उन्हें देश के ताजा हालात से बाकिफ करा रहा है। हालांकि, कई चैनल्स ख़बरों को तथ्यों को घुमाकर उन्हें मसालेदार बनाकर पेश कर रहे हैं। इसी को लेकर सोनाक्षी का पारा चढ़ गया है।

सोनाक्षी सिन्हा ने न्यूज चैनल्स पर निकाली भड़ास

9 मई को रक्षा मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर मीडिया आउटलेट्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म से डिफेंस ऑपरेशंस और ट्रूप की आवाजाही की लाइव कवरेज ना करने की सलाह दी है। सोनाक्षी सिन्हा ने मंत्रालय की पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की और कैप्शन में लिखा है, "हमारे न्यूज चैनल्स मजाक हैं। मैं इतने ज्यादा नाटकीय विजुअल्स और चीखने और चिल्लाने के साउंड इफेक्ट्स से तंग आ चुकी हूं। आप सभी क्या कर रहे हैं? अपना काम करिए और जो फैक्ट्स है वो दिखाइए।"

सोनाक्षी ने की वॉर को सनसनीखेज ना बनाने की अपील

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, "वॉर को सनसनीखेज बनाना और पहले से ही चिंतित लोगों के बीच दहशत फैला बंद करो। लोग एक विश्वसनीय न्यूज सोर्स खोजें और उसके साथ बने रहें। न्यूज के नाम पर बकवास देखना बंद करें।"

क्या है भारतीय सेना का 'ऑपरेशन सिंदूर'

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिन्दूर लॉन्च किया है।  22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में नाम और धर्म पूछकर 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसी की जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकाने और लगभग 100 से ज्यादा आतंकी ढेर कर दिए हैं। बौखलाया पाकिस्तान लगातार भारत पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर रहा और भारतीय सेना उसे करारा जवाब देकर उसके हर नापाक इरादे को नाकाम कर रही है।