सार

Nitesh Tiwari Film Ramayana: फिल्म रामायण की रिलीज का हर कोई बेताबी से इंतजार कर रहा है। इसी बीच फिल्म में एक और एक्ट्रेस ही एंट्री हुई है, जो रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाएंगी।

Nitesh Tiwari Film Ramayana Update: आने वाले वक्त में बॉलीवुड से कुछ ऐसी फिल्में रिलीज होने वाली, जिनका लोग बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा जिस फिल्म का इंतजार हो रहा है वो है डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की फिल्म रामायण (Ramayana)। वैसे, तो फिल्म से जुड़े अपडेट्स आए दिन सामने आते रहते हैं। इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक और शानदार जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में एक हसीना की एंट्री हुई है, जो फिल्म में रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाएंगी। बता दें कि फिल्म में रावण का किरदार साउथ सुपरस्टार यश निभा रहे हैं। मूवी में लीड रोल में रणबीर कपूर और साई पल्लवी हैं। खबरों की मानें तो फिल्म का बजट 800 करोड़ से ज्यादा है।

कौन निभाएगा रामायण में रावण की पत्नी का किरदार

खबरों की मानें तो नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में रावण की पत्नी का किरदार काजल अग्रवाल निभाएंगी। काजल को हाल ही में आई सलमान खान की फिल्म सिकंदर में देखा गया था, हालांकि, मूवी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। बता दें कि पहले खबर आई कि रामायण में मंदोदरी का किरदार साक्षी तवंर निभाएंगी। फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने कन्फर्म किया है कि काजल ही रामायण में मंदोदरी का किरदार निभा रही और उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है। प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि निर्माताओं को एक ऐसी एक्ट्रेस की तलाश थी, जिसकी सभी भाषाओं में मजबूत पकड़ हो। हालांकि, बॉलीवुड सहित कई एक्ट्रेसेस पर विचार किया गया, लेकिन काजल अग्रवाल का नार्थ और साउथ दोनों इंडस्ट्री में नाम और पहचान होने की वजह से उन्हें फाइनल किया गया।

रामायण के बारे में

फिल्म रामायण के को-प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ​​और यश है। फिल्म को 2 पार्ट में रिलीज किया जाएगा। रामायण का पहला पार्ट 2026 की दीवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा। वहीं, इसका दूसरा पार्ट 2027 की दीवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में भगवान राम का किरदार रणबीर कपूर, सीता के रोल में साईं पल्लवी, लक्ष्मण के किरदार में रवि दुबे, कैकेयी का रोल लारा दत्ता, दशरत का किरदार उरण गोविला और हनुमान के रोल में सनी देओल नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि यश जल्दी की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।