चंकी पांडे की भतीजी ने शादी में ऐसा क्या किया कि भड़क उठे लोग, VIRAL VIDEO देख बोले- यह परम्पराओं का मजाक है

अलाना पांडे और उनके बॉयफ्रेंड आइवर मैकक्रे की शादी का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे दखने के बाद लोग उन पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लोग उन पर पारंपरिक शादी का मजाक उड़ाने का आरोप लगा रहे हैं।

Gagan Gurjar | Updated : Mar 17 2023, 02:27 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

एंटरटेनमेंट डेस्क. चंकी पांडे (Chunkey Pandey) की भतीजी अलाना पांडे (Alanna Pandey) ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आइवर मैकक्रे (Ivor Mccray) से शादी कर ली है। गुरुवार (16 मार्च) को उनकी शादी की सेरेमनी मुंबई में हुई, जिसमें महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए थे। अलाना और आइवर ने एक-दूसरे का हाथ थामकर अग्नि के सात फेरे लेकर पति-पत्नी के रूप में अपने जीवन की नई शुरुआत की। रस्म का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। खासकर शादी के दौरान अलाना और आइवर का व्हाइट आउटफिट पहनना लोगों को रास नहीं आ रहा है।

कई यूजर्स ने उन पर भड़ास निकालते हुए इसे शादी की परम्परा का मजाक बताया है। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "यह पारंपरिक शादी का मजाक है। अचानक से हम अपनी खूबसूरत परम्पराओं और रीति-रिवाजों से नाता खोते जा रहे हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "माला के नाग देवता पहने। लुक अच्छा है, माला के कारण बिगड़ गया।" एक यूजर ने लिखा है, "ये सब बकवास बॉलीवुड में ही चलता है। कोई इनको जानता भी नहीं है। एक यूजर ने पूछा है, "ये क्या हो रहा है।" बता दें कि अलाना पांडे चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे और भाभी डिएन पांडे की बेटी हैं।

और पढ़ें…

12 PHOTOS: ऑस्कर जीतकर मुंबई लौटी प्रोड्यूसर जमकर नाची, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

कम हाइट के बावजूद मोटी कमाई करते हैं राजपाल यादव, जानिए कितनी है उनकी कुल संपत्ति

छवि मित्तल ने बच्चों को किया Kiss तो भड़का इंटरनेट यूजर, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर दिया करारा जवाब

सतीश कौशिक के निधन से बिखरी उनकी बेटी वंशिका, 5 दिन बाद ही डिलीट कर दिया इंस्टाग्राम अकाउंट

Related Video