सार
प्रिटी जिंटा के राजनीति में आने की अटकलों पर विराम लग गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुद बताया कि वे राजनीति में शामिल नहीं हो रही हैं और ना ही बीजेपी ज्वाइन कर रही हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की मालकिन प्रिटी जिंटा को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वे राजनीति में आ सकती हैं। माना यह तक जा रहा है कि जल्दी ही वे भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकती हैं। ऐसे कयास प्रिटी जिंटा की पिछले कुछ समय से आ रहीं सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से लगाए जा रहे हैं। अब खुद एक्ट्रेस ने इन कयासों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने सोमवार को एक ट्विटर यूजर को रिप्लाई दिया, जिसने उनसे राजनीति को लेकर सवाल किया था।
भाजपा में शामिल होने की ख़बरों पर क्या बोलीं प्रिटी जिंटा
दरअसल, सोमवार को एक सोशल मीडिया पर #pzchat सेशन होस्ट किया और अपने फैन्स के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान एक फैन ने उनसे सवाल किया, “क्या आप निकट भविष्य में बीजेपी जॉइन करने जा रही हो? पिछले कुछ महीनों से आपके ट्वीट ऐसे ही लग रहे हैं।” प्रिटी जिंटा ने इस यूजर को जवाब देते हुए लिखा, "सोशल मीडिया पर लोगों के साथ यही दिक्कत है। आज कल हर कोई कुछ ज्यादा ही जजमेंटल हो गया है। जैसा कि मैंने पहले कहा कि मंदिर/महाकुंभ जाना और जो मैं हूं, जो मेरी पहचान है, उस गर्व करने का मतलब यह नहीं है कि मैं राजनीति में जा रही हूं या बीजेपी में शामिल हो रही हूं। भारत से बाहर रहने से मुझे अपने देश की सही कीमत पता चली है और हर किसी की तरह मैं भी भारत और भारतीय चीजों को ज्यादा सराहना कर रही हूं।"
प्रिटी जिंटा को कई पार्टियों से टिकट ऑफर हो चुका!
इसी साल फ़रवरी में प्रिटी जिंटा ने यह साफ़ कर दिया था कि वे राजनीति में नहीं आएंगी। प्रिटी ने यह भी दवा किया था कि उन्हें कई राजनीति पार्टियों से टिकट ऑफर किया जा चुका है। एक्ट्रेस ने अपनी X पोस्ट में एक यूजर के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा था, "नहीं! मुझे राजनीति में नहीं आना। बीते सालों में कई पॉलिटिकल पार्टियों ने मुझे टिकट और राज्यसभा सीट ऑफर की, लेकिन मैंने विनम्रता के साथ मना कर दिया, क्योंकि यह वो नहीं है, जो मैं चाहती हूं। मुझे सोल्जर कहना पूरी तरह गलत नहीं है, क्योंकि मैं सोल्जर की बेटी और एक सोल्जर की बहन हूं। हम फौजी बच्चे, सेना के बच्चे कुछ अलग होते हैं। हम उत्तर भारतीय या दक्षिण भारतीय या हिमाचली या बंगाली आदि नहीं हैं। हम बस भारतीय हैं और हां देशभक्ति और अपने देश पर गर्व करना हमारे खून में शामिल है।"
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रिटी जिंटा की अगली फिल्म 'लाहौर 1947' है, जिसमें सनी देओल उनके अपोजिट नज़र आएंगे। आमिर खान फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं। फिलहाल, इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है।