10 सालों में Akshay Kumar का कौन सा किरदार है सबसे वजनदार, चेक करें
अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) की 'केसरी चैप्टर 2' ( Kesari Chapter 2) में वकील सी. शंकरन नायर का किरदार निभाया है, जिन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद जनरल डायर के खिलाफ केस लड़ा था। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अक्षय कुमार की अवेटेड मूवी केसरी चैप्टर 2 थिएटर में रिलीज हो गई है। ओपनिंग डे पर फिल्म को लेकर दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला है।
अक्षय कुमार ने केसरी चैप्टर 2 में वैरिस्टर सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है, जिन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद जनरल डायर के खिलाफ मुकदमा लड़ा था।
केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार के डायलॉग पर जमकर तालिया पिटी हैं। अक्की ने सी. शंकरन नायर के किरदार के साथ पूरा न्याय किया है।
बीते कुछ सालों में अक्षय कुमार ने कई रियल लाइफ हीरो के किरदार को पर्दे पर उतारा है। यहां हम उनकी कुछ ऐसे ही फिल्मों के बारे में आपको बता रहे हैं।
स्काई फ़ोर्स में विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा
जनवरी 2025 में रिलीज स्काई फ़ोर्स में अक्षय कुमार ने इंडियन एयरफोर्स के जाबांज ऑफीसर ओम प्रकाश तनेजा से इंस्पायर कमांडर कुमार ओम आहूजा की भूमिका निभाई थी। इसमें भी अक्षय की एक्टिंग की तारीफें हुई थी।
मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू
6 अक्टूबर 2023 को रिलीज इस मूवी में अक्षय कुमार ने IIT धनबाद के इंजीनियर जसवन्त सिंह गिल का किरदार निभाया था। जिन्होंने 1989 में रानीगंज कोलफील्ड् में फंसे 65 खनन मजदूरों को बचाया था।
केसरी
21 मार्च 2019 को रिलीज़ केसरी मूवी में अक्षय कुमार ने ईशर सिंह (ब्रिटिश भारतीय सेना की सिख रेजिमेंट का हवलदार ) की भूमिका निभाई थी। ये फिल्म ऐतिहासिक महत्व की सारागढ़ी की लड़ाई पर बेस्ड थी। इसमें ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सिख सोल्जर मिलकर करीब 10,000 अफरीदी और ओरकजई पश्तून आदिवासियों से अपने गढ़ की रक्षा करते हैं।
मिशन मंगल में राकेश धवन
15 अगस्त 2019 को रिलीज जगन शक्ति की मिशन मंगल में अक्षय कुमार ने राकेश धवन की भूमिका निभाई थी। जो माइलस्वामी अन्नादुरई से इंस्पायर कैरेक्टर था है। इसमें इसरो के मंगल मिशन की सफलता की स्टोरी दिखाई गई थी।
एयरलिफ्ट
22 जनवरी 2016 को रिलीज हुई मूवी एयरलिफ्ट इराक - कुवैत की लड़ाई के दौरान यहां से भारतीयों को निकालने की सच्ची घटना पर बेस्ड थी। इसमें अक्षय कुमार ने रणजीत कट्याल की भूमिका निभाई थी।
पैडमैन
9 फरवरी 2018 को रिलीज हुई पैडमैन में अक्षय कुमार का किरदार मुरुगनानथम से इंस्पायर था। जो घर की महिलाओं की परेशानी को देखते हुए अपने खर्चे से सस्ते सैनेटरी पैड बनाता है।
11 अगस्त 2017 को रिलीज टॉयलेट - एक प्रेमकथा में अक्षय ने एक आम ग्रामीण भारत के युवक का किरदार निभाया था, जो अपने घरवालों और समाज के खिलाफ जाकर घर में अपनी नई नेवली दुल्हन के लिए शौचालय बनवाता है। ये किरदार भी समाज में एक आदर्श पेश करता है।