- Home
- Entertainment
- Bollywood
- वो खूंखार विलेन, जो 9 भाषाओं की फिल्मों में कर चुका काम, 'अमिताभ बच्चन' की खीर में मिलाया था ज़हर!
वो खूंखार विलेन, जो 9 भाषाओं की फिल्मों में कर चुका काम, 'अमिताभ बच्चन' की खीर में मिलाया था ज़हर!
दिग्गज एक्ट्रेस मुकेश ऋषि 69 साल के हो गए हैं। 19 अप्रैल 1956 को जम्मू कश्मीर में पैदा हुए मुकेश ऋषि 1988 से फिल्मों में एक्टिव हैं और देश की 9 भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके हैं। जानिए मुकेश ऋषि से जुड़ी खास बातें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
मुकेश ऋषि फिल्मों में आने से पहले फिजी चले गए थे
मुकेश ऋषि ने चंडीगढ़ के गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर 11 से ग्रैजुएशन किया और फिर मुंबई में आकर काम करने लगे। लेकिन इसी बीच वे फिजी चले गए थे, जहां उनकी मुलाक़ात केशनी से हुई, जो आगे जाकर उनकी पत्नी बन गईं।
बॉलीवुड से की मुकेश ऋषि ने करियर की शुरुआत
मुकेश ऋषि ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी फिल्मों से की। उन्होंने बॉलीवुड में 'परम्परा', 'बाजी', 'लोफर', 'घातक', 'विनाशक', 'लाल बादशाह', सरफ़रोश', 'सूर्यवंशम', 'कुरुक्षेत्र', 'दम', 'गर्व' और 'मेरे हसबैंड की बीवी' जैसी फिल्मों में काम किया है।
हिंदी के अलावा किन भाषाओं की फिल्मों में दिखे मुकेश ऋषि
मुकेश ऋषि को हिंदी के अलावा तेलुगु में 'इंद्रा', 'ओक्काडू', 'बनी', 'आर्या 2' और महर्षि, तमिल में Vallarasu, Singam 2, मलयालम में Gandharvam, ब्लैक कैट, कन्नड़ में Namma Basava, School Master, जेम्स, पंजाबी में 'वारिस शाह : इश्क दा वारिस', 'जट जेम्स बॉन्ड, भोजपुरी में 'दुल्हन चाही पाकिस्तान से', मराठी में 'बालगंधर्व', 'शेर शिवराज' और ओड़िया में Aakhi Palakare Tu जैसी फिल्मों में काम किया है।
मुकेश ऋषि के पॉपुलर किरदार
मुकेश ऋषि के पॉपुलर किरदारों की बात करें तो उन्हें फिल्म 'लोफर' में बादशाह, 'विनाशक' में अजगर, 'गुंडा' में बुल्ला, सरफ़रोश में इंस्पेक्टर सलीम और 'सूर्यवंशम' में देशराज ठाकुर उर्फ़ केवड़ा ठाकुर के रोल के लिए जाना जाता है। वही केवड़ा ठाकुर, जिसने ठाकुर भानुप्रताप सिंह (अमिताभ बच्चन) की खीर में जहर मिलाया था।
टीवी और वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं मुकेश ऋषि
मुकेश ऋषि ने टीवी पर 'द स्वॉर्ड ऑफ़ टीपू सुल्तान', 'चित्तौड़ की रानी पद्मिनी का जौहर' और 'पृथ्वी वल्लभ' जैसे शोज में नज़र आ चुके थे। उन्हें वेब सीरीज 'अभय' और 'इंडियन पुलिस फोर्स' में भी देखा जा चुका है।
फिल्मों एक्टिव मुकेश ऋषि का बेटा
मुकेश ऋषि के बेटे का नाम राघव ऋषि है, जो एक्टर हैं। वे 'निडर' और 'द ग्रेट इंडिया एस्केप' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं।