Mothers Day 2025: OTT पर मौजूद वो 6 मूवी, जिनमें मां ही है असली हीरो
दुनियाभर में मदर्स डे धूमधाम से मनाया जा रहा है। बात बॉलीवुड की करें तो एक्ट्रेसेस फिल्मों में हीरो की मां का रोल करती हैं। लेकिन कुछ फिल्मों में मां ही असली हीरो रहीं। जानिए ऐसी ही 6 फिल्मों के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
माई : अ मदर्स रेंज (2022)
OTT पर कहां देखें : नेटफ्लिक्स
यह वेब सीरीज है, जिसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। साक्षी तंवर स्टारर इस वेबसीरीज में एक ऐसी मां की कहानी है, जो अपनी बेटी की मौत की वजह बने आरोपियों को ठिकाने लगाती है।
मॉम (2017)
OTT आर कहां देखें : नेटफ्लिक्स
इस फिल्म में एक ऐसी मां की कहानी है, जो अपनी सौतेली बेटी का गैंग रेप करने वाले आरोपियों को खुद सजा देती है। दिवंगत श्रीदेवी का इसमें लीड रोल है।
मातृ (2017)
OTT आर कहां देखें : जियो हॉटस्टार
इस फिल्म की कहानी स्कूल टीचर की है, जिसे उसकी बेटी के साथ कुछ लोग किडनैप कर लेते हैं और दोनों का गैंग रेप कर उन्हें सड़क पर फेंक देते हैं। बेटी को मौत हो जाती है और मां बदला लेने निकल पड़ती है।
निल बटे सन्नाटा (2015)
OTT आर कहां देखें : Zee5
स्वरा भास्कर ने एक ऐसी मां का रोल इस फिल्म में किया है, जो घर-घर जाकर काम करती है और अपनी बेटी को पढ़ाती है। लेकिन जब उसे पता चलता है कि उसकी बेटी का मन पढ़ाई से यह सोचकर उचट जाता है कि आगे जाकर उसे अपनी मां की तरह कामवाली बाई ही बनना है तो मां स्कूल में दाखिला लेती है और अपनी बेटी को प्रेरित करती है।
इंग्लिश विंग्लिश (2012)
OTT आर कहां देखें : Zee5
श्रीदेवी स्टारर इस फिल्म में एक ऐसी मां की कहानी दिखाई गई है, जिसे इंग्लिश ना आने की वजह से मजाक का पात्र बनना पड़ता है। फिर वह इंग्लिश सीखने निकलती है और सबको हैरान कर देती है।
मदर इंडिया (1957)
OTT पर कहां देखें : प्राइम वीडियो
नर्गिस, सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार स्टारर इस फिल्म में एक ऐसी गरीब मां की कहानी दिखाई गई है, जो लालची साहूकार (कन्हैयालाल) से लड़ते हुए अपने बच्चों की परवरिश करती है।