Mahavatar Narsimha Box Office Day 1: क्लीम प्रोडक्शंस और होम्ब्ले फिल्म्स के महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ को बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत मिली है। पांच भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म के कलेक्शन के बारे में यहां जानें।
एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर अश्विन कुमार की माइथोलॉजिकल एक्शन ड्रामा 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। अहान पांडे-अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' की आंधी और पवन कल्याण-बॉबी देओल जैसे स्टार्स से सजी हिस्टोरिकल ड्रामा 'हरि हर वीर मल्लू' जैसी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर दस्तक के बीच आई इस एनिमेटेड फिल्म की कमाई के आंकड़े साफ़ बता रहे हैं कि इसे दर्शक कितना पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म सिर्फ हिंदी ही नहीं, देश की अन्य चार भाषाओं तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज हुई है और सभी जगह इसका क्रेज एक जैसा देखने को मिल रहा है।
'महावतार नरसिम्हा' ने पहले दिन कितनी कमाई की?
रिपोर्ट्स की मानें तो 'महावतार नरसिम्हा' ने पहले दिन पांचों भाषाओं को मिलाकर लगभग 2.29 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसकी सबसे ज्यादा कमाई हिंदी बेल्ट से हुई है। बताया जा रहा है कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने लगभग 1.51 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म के तेलुगु वर्जन की कमाई 38 लाख रुपए रही है। इसी तरह इसके तमिल, कन्नड़ और मलयालम वर्जन ने क्रमशः 2 लाख रुपए, 7 लाख रुपए और 3 लाख रुपए की कमाई की है।
'महावतार नरसिम्हा' के बारे में जानकारी
'महावतार नरसिम्हा' का निर्माण क्लीम प्रोडक्शंस और होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। होम्ब्ले फिल्म्स वही कंपनी है, जिसने सिनेमा को 'KGF' और 'कांतारा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म फ्रेंचाइजी दी हैं। 'महावतार नरसिम्हा' इन दोनों प्रोडक्शन हाउस के सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली क़िस्त है, जिसमें भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की कहानी दिखाई गई है। यह अवतार भगवान विष्णु अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा करने और दानव हिरणकश्यप का वध करने के लिए लेते हैं। फिल्म 25 जुलाई को पांच भाषाओं में 2D और 3D वर्जन में रिलीज की गई है।
महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की बाकी फ़िल्में
महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स के तहत 7 फ़िल्में प्लान की गई हैं, जो हर दो साल के अंतर से रिलीज की जाएंगी। फ्रेंचाइजी के बाकी 6 पार्ट महावतार परशुराम, महावतार रघुनंदन, महावतार द्वारिकाधीश, महावतार गोकुलनंदन, महावतार कल्कि पार्ट 1 और महावतार कल्कि पार्ट 2 नाम से आएंगे। इन्हें क्रमशः 2027, 2029, 2031, 2033, 2035 और 2037 में रिलीज किया जाएगा।