- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Madhuri Dixit के बर्थडे पर डॉ. नेने का स्पेशल गिफ्ट, दिल तो पागल से कनेक्शन
Madhuri Dixit के बर्थडे पर डॉ. नेने का स्पेशल गिफ्ट, दिल तो पागल से कनेक्शन
माधुरी दीक्षित के 58वें जन्मदिन पर डॉ. नेने ने खास अंदाज में विश किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अनदेखी तस्वीरें शेयर कर प्यारा सा मैसेज लिखा।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15
)
Image Credit : @Dr. Shriram Nene
बॉलीवुड की लीजेंड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित 15 मई को 58वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहीं हैं। डॉ. श्रीराम नेने ने उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए स्पेशल मैसेज और अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं।
25
Image Credit : @Dr. Shriram Nene
डॉ. नेने ने अपने इंस्टाग्राम पर माधुरी और अपने दोनों बेटों, एरिन और रयान के साथ अपनी कई तस्वीरें पोस्ट कीं हैं।
35
Image Credit : @Dr. Shriram Nene
एक तस्वीर में कपल के बीच प्यार को खूबसूरती से कैद किया गया है, जिसमें वे एक-दूसरे का हाथ थामे बैठे हैं और एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं।
45
Image Credit : @Dr. Shriram Nene
डॉ. नेने ने तस्वीरों के लिए एकदम सही बैकग्राउंड म्यूजिक चुना, जो माधुरी की 1997 की हिट रोमांटिक म्यूजिकल- दिल तो पागल है का टाइटल ट्रैक था।
55
Image Credit : @Dr. Shriram Nene
डॉ. नेने ने पोस्ट में शानदार कैप्शन दिया, जिसमें लिखा था, "उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं जिसने हर तरह से हमारे जीवन को रोशन किया है ।