Aamir Khan- राजू हिरानी की जोड़ी, 1913 के इस लीजेंड को उतारेंगे पर्दे
आमिर खान और राजकुमार हिरानी दादासाहेब फाल्के की बायोपिक के लिए साथ आ रहे हैं! अक्टूबर 2025 में शुरू होगी इस अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहब फाल्के की बायोपिक के लिए फिर से साथ आ रहे हैं। 15 मई को इसका ऑफीशियल ऐलान किया गया है।
दादा साहेब फाल्के की बॉयोपिक पर बेस्ड फिल्म फिल्म "3 इडियट्स" (2009) और "पीके" (2014) के बाद आमिर खान और राजू हिरानी की तीसरी मूवी होगी ।
एक प्रेस रिलीज के मुताबिकर, अनाम टाइटल वाले प्रोजेक्ट पर काम अक्टूबर 2025 से शुरू होगा आमिर खान "सितारे ज़मीन पर" की रिलीज़ के बाद इसकी शूटिंग शुरू करेंगे।
प्रेस रिलीज में आगे कहा गया है, “भारत की आजादी की पृष्ठभूमि पर आधारित ये फिल्म में फाल्के के संघर्षको सामने लाती है, जो तमाम बाधाओं के बावजूद, दुनिया में सबसे बड़े स्वदेशी फिल्म इंडस्ट्री को आगे बढ़ाते हैं।
राजू हिरानी और अभिजात जोशी और राइटर हिंदुकुश भारद्वाज और आविष्कार भारद्वाज बीते चार सालों से फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।
दादा साहब फाल्के के नाम से मशहूर धुंडीराज गोविंद फाल्के ने भारतीय सिनेमा की शुरुआत की थी। उन्होंने 1913 की "राजा हरिश्चंद्र" का डायरेक्शनन किया, जिसे भारत की पहली फीचर फिल्म माना जाता है।
इसके बाद दादा साहेब फाल्के ने "लंका दहन", "श्री कृष्ण जन्म" और "कालिया मर्दन" जैसी फिल्में बनाई थी। 1969 में भारत सरकार ने फाल्के की याद में भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार की शुरुआत की। यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा में आजीवन योगदान के सम्मान में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में हर साल दिया जाता है।
प्रेस रिलीज के मुताबिक, फाल्के के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर ने “इस प्रोजेक्ट का सपोर्ट किया है । उन्होंने दादासाहेब फाल्के की लाइफ से जुड़ी कई अहम बातें बताई हैं।”