सार
kareena kapoor message ibrahim ali khan : करीना कपूर ने सैफ अली खान और अमृता सिंह के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, ‘सिल्वर स्क्रीन पर आपको देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती’।
सौतेली मां करीना कपूर खान ने बेटे पर उड़ेला प्यार
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान आज यानि 5 मार्च को अपना 24वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर करीना कपूर खान ने इब्राहिम को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके बॉलीवुड डेब्यू के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
इब्राहिम खान को करीना कपूर ने दीं शुभकामनाएं
बुधवार 5 मार्च को करीना ने इंस्टाग्राम पर इब्राहिम की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह राउंड-नेक स्वेटर में कैमरे के सामने पोज दे रही हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "सबसे बेस्ट बॉय को जन्मदिन की बधाई । सिल्वर स्क्रीन पर तुम्हें देखने का बेसब्री से इंतजार है ।" इब्राहिम ने अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी को फिर से शेयर किया और लिखा, "थैंक यू के," इसके साथ ही कुछ आंसू भरी आंखों, रेड हार्ट और ताज वाले इमोजी भी इसपर शेयर किए।
श्रीलीला ने भी इब्राहिम को भेजा खास मैसेज
इब्राहिम की बुआ सबा पटौदी ने भी उनके साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "मेरे प्यारे भतीजे को जन्मदिन की बधाई। तुम्हें बड़े पर्दे पर चमकते देखने का बेसब्री से इंतजार है, Always love and luck।" बॉलीवुड अदाकारा दीया मिर्जा ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक इग्गी। दुनिया को तुम्हें साइन करते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकती। लव,लव,लव।" साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला ने भी इब्राहिम के लिए एक शुभकामना में लिखा, "जन्मदिन मुबारक इग्गी (व्हाइट हार्ट), अब दुनिया को तुम्हारी पारी का इंतजार है।
इब्राहिम अली खान का बॉलीवुड डेब्यू
इब्राहिम खुशी कपूर के साथ करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की नादानियां से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। स रोमांटिक ड्रामा में जुगल हंसराज और दीया मिर्जा ने इब्राहिम के माता-पिता की भूमिका निभाई हैं। सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी खुशी के माता-पिता के किरदार में हैं।