जया बच्चन को एरोगेंट कहा जाता हैं, वे अक्सर अपने इस व्यवहार की वजह से मीडिया की सुर्खियां बटोरती रहती हैं।
सपा सांसद जया बच्चन जबतब पार्लियामेंट हाउस में भी बिफर पड़ती हैं, वे एक बार उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी उलझ गईं थीं।
बेहद कूल रहने वाले अमिताभ बच्चन की पत्नी एक बार शाहरुख खान के खिलाफ बेहद मुखर हो गईं थीं।
ऐश्वर्या रॉय बच्चन के खिलाफ कॉमेन्ट करने के बाद जया ने एसआरके को थप्पड़ मारने की बात कही थी।
जया ने कहा कि अगर शाहरुख मेरे घर होते तो मैं उन्हें थप्पड़ ही मार देती जैसे में अभिषेक को मारती। लेकिन मैं उनसे दिल और आत्मा से जुड़ी हुई हूं।” ।
जया बच्चन ने आगे कहा कि यदि मौका मिला तो वे शाहरुख से मिलेंगी, इस बारे में बात करके अपनी आपत्ति जताएंगी।
शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड के दो सुपरस्टार हैं, मोहब्बतें, जोश (2000), देवदास (2002) जैसी फिल्मों में इस जोड़ी ने साथ काम किया है।
1933 to 2025: कैसे आसमान पर पहुंचा मूवी बजट,इन फिल्मोंं ने बदला इतिहास
हर डॉगी का डे आता है....सौरभ शुक्ला के 10 धांसू डायलॉग
जाह्नवी कपूर: 28 साल, 82 करोड़ की मालकिन, 65 करोड़ का आशियाना!
रियल लाइफ में Holi नहीं खेलते 6 STAR, लिस्ट में इस TOP हसीना का भी नाम