सार

Sunny Deol Role In Jaat: सनी देओल की फिल्म 'जाट' में उनका किरदार सस्पेंस से भरा है। फिल्म देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि सनी देओल सारे कयासों से उलट कोई और ही किरदार निभा रहे हैं। 

Sunny Deol Name In Jaat: तेलुगु फिल्मों के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने अपनी हालिया फिल्म 'जाट' में सनी देओल को एक्शन अवतार में पेश किया है। जब से इस फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है, तभी से लोग सनी देओल के किरदार को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। किसी मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें भास्कर सिंह नाम का ट्रेवल स्ट्रेंजर बताया जा रहा है तो किसी ने उन्हें पुलिस ऑफिसर बताया है। लेकिन अब जबकि फिल्म रिलीज हो गई है तो उनके किरदार से भी पर्दा उठ गया है। आपको जान कर हैरानी होगी कि सनी देओल इस फिल्म में ना पुलिस ऑफिसर बने हैं और ना ही वे ट्रेवल स्ट्रेंजर की भूमिका में हैं। फिर सनी देओल का किरदार क्या है? आइए आपको बताते हैं...

Sunny Deol ने जाट में क्या रोल निभाया?

सनी देओल के रोल को लेकर मेकर्स ने जिस तरह इसके अनाउंसमेंट से लेकर फिल्म की रिलीज तक सस्पेंस बनाए रखा तो वहीं पूरी फिल्म में भी शुरू से आखिर तक उन्होंने उनकी आइडेंटिटी छुपाकर रखी। फिल्म के अंत में जाकर कहानी में यह खुलासा होता है कि सनी देओल असल में जाट रेजिमेंट के ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह का रोल निभा रहे हैं, जो अंडरकवर एजेंट की तरह देश भर में घूम-घूम कर देश के अंदर छुपे दुश्मनों का खात्मा कर रहे हैं।

कैसी है सनी देओल की फिल्म 'जाट'

सनी देओल की फिल्म 'जाट' एक्शन पैक्ड फिल्म है। चूंकि इसके डायरेक्टर साउथ इंडियन हैं तो उन्होंने इस फिल्म का ट्रीटमेंट भी बिल्कुल उसी स्टाइल में किया है। सनी देओल का ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिल रहा है तो उनके डायलॉग्स सीटीमार हैं। विलेन राणा तुंगा के रोल में रणदीप हुड्डा की दमदार अदाकारी सीट से चिपके रहने को मजबूर करती है। राणा तुंगा के भाई सोमुलू के रोल में विनीत कुमार सिंह भी खूब जमे हैं। राम्या कृष्णन, जगपति बाबू और रेजिना कैसेंड्रा समेत बाकी एक्टर्स ने भी बेहतरीन काम किया है।