सार
Ed Sheeran Collaborates With Arijit Singh: ब्रिटिश सिंगर एड शीरन और बॉलीवुड गायक अरिजीत सिंह ने एक नए एल्बम में साथ काम करने वाले है। ये खबर सुन फैन्स काफी उत्साहित है।
Ed Sheeran Arijit Singh Collaborates: ब्रिटिश सिंगर एड शीरन पिछले कुछ समय से इंडिया में काफी फेमस हो गए हैं। हाल ही में उन्होंने यहां कुछ कॉन्सर्ट भी किए थे। एड को अब एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो शीरन ने बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के साथ हाथ मिलाया है। बताया जा रहा है कि दोनों साथ में एक एल्बम में काम करने वाले हैं। ये खबर सुनते ही फैन्स बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। हाल ही में रेडियो ब्रांड हार्ट को दिए एक इंटरव्यू में एड ने अरिजीत के साथ अपने नए एल्बम को लेकर खुलासा भी किया। जब उनसे उनके नए एल्बम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक फोटोग्राफ दिखाकर इशारा किया। ये फोटोग्राफ अरिजीत का था।
अरिजीत सिंह के साथ काम किया है- एड शीरन
एड शीरन ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अरिजीत सिंह के साथ बहुत काम किया है। उनके साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा। आपको बता दें कि एड शीन और अरिजीत पहले भी साथ में स्टेज परफॉर्मेंस दे चुके हैं। 2024 में लंदन में हुए एक कॉन्सर्ट में दोनों सिंगर्स ने एक-दूसरे के गाने गाकर दर्शकों में उत्साह भर दिया था। अब दोनों साथ में एल्बम लेकर आ रहे हैं तो इसे लेकर फैन्स काफी उत्साहित है और सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- दो महान सिंगर एक साथ आ रहे हैं, दोनों को साथ देखने के लिए मैं काफी उत्सहित हूं। एक अन्य ने लिखा- दुनिया के 2 महान सिंगर साथ में, ये एतिहासिक होने वाला है। एक बोला मेरी प्रार्थना रंग लाई, आखिरकार दोनों ग्रेट सिंगर साथ आ रहे हैं। इसी तरह अन्य फैन्स भी लगातार सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं।
स्कूटर पर की थी एड शीरन-अरिजीत सिंह ने सवारी
एड शीरन-अरिजीत सिंह के बीच काफी गहरी दोस्ती है। बता दें कि फरवरी में एड जब इंडिया आए थे तो अरिजीत ने उन्हें अपने होम टाउन वेस्ट बंगाल इनवाइट किया था। इस दौरान उन्होंने शीरन को स्कूटर की सवारी करवाई थी। दोनों की स्कूटर पर सवारी करते फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी। दोनों को स्कूटर पर सवारी करते देख लोगों काफी शॉक्ड हुए थे, क्योंकि उस दौरान उनके साथ कोई सिक्युरिटी नहीं थी। एड ने इंटरव्यू में बताया था कि "यह मेरे पिता के साथ तीर्थयात्रा करने जैसा था। हम पूरे एक दिन उनके गांव में घुमते रहे और फिर उन्होंने (अरिजीत) हमें मोपेड पर बिठाकर अपना पूरा गांव दिखाया। यह वाकई मजेदार था।"