- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बहन-जीजा-मां सब सुपरस्टार पर फिसड्डी रही बड़े फिल्मी घराने की ये बेटी, नहीं दी 1 हिट
बहन-जीजा-मां सब सुपरस्टार पर फिसड्डी रही बड़े फिल्मी घराने की ये बेटी, नहीं दी 1 हिट
Tanishaa Mukerji Career: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में किस्मत आजमाने वालों की कमी नहीं है, पर जरूरी नहीं कि यहां आने वाले स्टार बन जाए। इसी बीच एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सुपरस्टार्स से भरे घराने से है, पर खुद स्टार नहीं बन पाई।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है, जहां सफलता और मुकाम पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। कुछ को सक्सेस मिल जाती है, लेकिन कुछ मेहनत-मशक्कत करने के बाद भी असफल ही होते हैं। आज आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं।
हम यहां बात करें रहे काजोल की बहन और अजय देवगन की साली तनीषा मुखर्जी की। तनीषा बॉलीवुड के सामर्थ और मुखर्जी जैसे बड़े घराने से ताल्लुक रखती हैं। उनकी मां तनुजा भी सुपरस्टार रही, लेकिन वे सफलता हासिल नहीं कर पाईं।
मां तनुजा और बहन काजोल की तरह तनीषा मुखर्जी ने भी फिल्मों में आने की सोची। उन्होंने 2003 में फिल्म Sssshhh...से बॉलीवुड में कदम रखा। ये एक हॉरर क्राइम थ्रिलर फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही।
पहली फिल्म डिजास्टर होने के बाद भी तनीषा मुखर्जी को फिल्मों के ऑफर मिले। वे नील एंड निक्की, टैंगो चार्ली, क्रांति, सरकार राज, तुम मिल तो सही, कोड ने अब्दुल, लव यू शंकर जैसी फिल्मों में नजर आई, लेकिन इनमें से कोई भी हिट नहीं हो पाई।
तनीषा मुखर्जी ने अपने 22 साल के करियर में 15 फिल्मों में काम किया, पर हिट नहीं दे पाईं। फिल्मों में फ्लॉप होने बाद तनीषा, सलमान खान के शो बिग बॉस 7 की कंटेस्टेंट बनी। हालांकि, यहां भी उनकी किस्मत खराब ही रही। फाइनल में आने के बाद भी वे विनर नहीं बन पाईं।
तनीषा मुखर्जी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 7 और झलक दिखला जा 11 की कंटेस्टेंट भी रही। हालांकि, इन दोनों ही रियलिटी शो की वे विनर नहीं बन पाई। उन्होंने टीवी शो गैंग्स ऑफ हसीपुर को जज भी किया।
तनीषा मुखर्जी फिलहाल एक मराठी फिल्म में काम कर रही है। मूवी का नाम वीर मुरारबाजी है। अजय-अनिरुद्ध द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है। बताया जा रहा है कि मूवी इसी साल रिलीज होगी।
काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी 47 साल की हैं और अभी भी कुंवारी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें कभी कोई मन पसंद पार्टनर नहीं मिला, जिससे वे शादी करें।