Film Maa Collection Day 10: काजोल की फिल्म मां की की रिलीज को 10 दिन पूरे हो गए हैं। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस उतना दम नहीं दिखा पा ही है, जितनी की उम्मीद थी। इसी बीच फिल्म का 10वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है।
Kajol Maa Box Office Collection Day 10: काजोल की हॉरर एक्शन फिल्म मां 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज के साथ अच्छे रिव्यू मिले। मूवी ने अपने शुरुआती दौर में अच्छी कमाई भी की, हालांकि बाद में कमाई के आंकड़ों में भारी गिरावट देखने को मिली। अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म का अब 10वें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो दूसरे रविवार फिल्म की कमाई इजाफा देखने को मिला है। फिल्म मां ने 10वें दिन 2.35 करोड़ की कमाई की है।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
27 जून को रिलीज हुई फिल्म मां से काजोल ने करीब 3 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी। फिल्म मां एक हॉरर फिल्म है, जिसने अपने ओपनिंग डे पर 4.65 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म ने दूसरे दिन 6 करोड़ का बिजनेस किया। इसी तरह फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन 7 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म के पहले वीकेंड की कमाई की बात करें तो इसने 26.5 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार 1 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, दूसरे शनिवार यानी 9वें दिन 1.75 करोड़ कमाए। 10वें दिन फिल्म मां की कमाई 2.35 करोड़ रही। मूवी ने इंडिनय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 31.60 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। आपको बता दें कि फिल्म का बजट करीब 65 करोड़ रुपए हैं।
काजोल की फिल्म मां के बारे में
काजोल की फिल्म मां शैतान वर्ल्ड सीरीज की दूसरी फिल्म है। इस फिल्म को 2024 में आई अजय देवगन की फिल्म शैतान का स्पिन ऑफ बताया जा रहा है। ये एक माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, जिसमें काजोल ने मां का दमदार रोल प्ले किया है। उनके काम की खूब तारीफ भी हो रही है। फिल्म में काजोल के साथ खेरिन शर्मा, रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सूर्यसिखा दास, यानी भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती लीड रोल में हैं। इसके डायरेक्टर विशाल फुरिया हैं। फिल्म को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, जियो स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है और कुमार मंगत पाठक इसके को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म को को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और बंगाली में रिलीज किया गया है।