जॉन अब्राहम ने मुंबई में अपनी एक-दो नहीं, बल्कि तीन प्रॉपर्टी किराए पर चढ़ाई हैं। बांद्रा वेस्ट स्थित इन तीनों प्रॉपर्टी की लीज अगले पांच साल के लिए हुई है।बताया जा रहा है कि ये तीनों ही प्रॉपर्टी रेसिडेंशियल हैं और इनके लिए जॉन को जबरदस्त डील मिली है। इन प्रॉपर्टीज का महीनेभर का किराया इतना है कि मिडिल क्लास फैमिली इस रकम में छोटी-मोटी ब्रांड न्यू कार खरीद सकती है। मोटे किराए की बदौलत ही वे इस प्रॉपर्टी डील से लाखों नहीं, करोड़ों रुपए की कमाई करेंगे।
जॉन अब्राहम की प्रॉपर्टीज का किराया कितना?
स्क्वायर यार्ड्स ने इस प्रॉपर्टी के डॉक्युमेंट्स का रिव्यू किया है। इसके मुताबिक़, 'द डिप्लोमेट' एक्टर को इस प्रॉपर्टी डील से पहले एक साल में हर महीने 6.30 लाख रुपए किराए के रूप में मिलेंगे। यह डील 60 महीने यानी 5 साल के लिए हुई। पहले दो साल इस प्रॉपर्टी का किराया 8 फीसदी बढ़ाया जाएगा और उसके बाद बचे बाक़ी दो साल के लिए किराए में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। बताया जा रहा है कि पांचवें साल तक इस प्रॉपर्टी का किराया 6.30 लाख रुपए से बढ़कर 8 लाख रुपए पहुंच जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, लीज ख़त्म होने तक जॉन अब्राहम इस डील से 4.30 करोड़ रुपए की कमाई कर चुके होंगे।
जॉन अब्राहम की किराए पर गई प्रॉपर्टी की डील कब हुई
जॉन अब्राहम की ये तीनों प्रॉपर्टी बांद्रा वेस्ट के द सी क्लिम्स को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्रॉपर्टी की डील मई 2025 में हुई है। इसके लिए 112600 रुपए की स्टाम्प ड्यूटी और 1000 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई गई है। जॉन अब्राहम ने किरायेदार से तीनों फ्लैट्स के लिए 36 लाख रुपए की सिक्योरिटी रकम भी जमा कराई है।
जॉन अब्राहम की अपकमिंग फ़िल्में
जॉन अब्राहम को पिछली बार 14 मार्च 2025 को रिलीज हुई फिल्म 'द डिप्लोमेट' में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 40.30 करोड़ रुपए की कमाई की थी। उनकी आने वाली फिल्मों में 'तेहरान' और 'तारिक' भी शामिल हैं, जो इसी साल थिएटर्स में दस्तक दे सकती हैं।