- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 'धुरंधर' ने कुचल डाला इन 6 मूवी का रिकॉर्ड, लिस्ट देख लगेगा 440 वोल्ट का झटका
'धुरंधर' ने कुचल डाला इन 6 मूवी का रिकॉर्ड, लिस्ट देख लगेगा 440 वोल्ट का झटका
Dhurandhar Break All Records: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' खूब बंपर कमाई कर रही है। इस फिल्म ने 12 दिनों में तगड़ा बिजनेस किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इसने किन फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

धुरंधर
फिल्म 'धुरंधर' ने रिलीज के 12 दिनों में 510.12 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। ऐसे में देखना खास होगा कि यह फिल्म आने वाले दिनों में कितनी कमाई करेगी।
पीके
फिल्म 'पीके' में आमिर खान और अनुष्का शर्मा लीड रोल में है। इस फिल्म ने भारत में 473.33 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
बजरंगी भाईजान
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान के साथ-साथ करीना कपूर लीड रोल में हैं। इस फिल्म ने 444.92 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।
संजू
फिल्म 'संजू' संजय दत्त की बायोपिक पर बेस्ड है। इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का रोल प्ले किया है। इस फिल्म ने 439.14 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
टाइगर जिंदा है
फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने भारत में 434.82 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
सुल्तान
सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुल्तान' ने भारत में 417.29 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
सैयारा
फिल्म 'सैयारा' से अनीत पड्डा और अहान पांडे ने डेब्यू किया था। इस फिल्म ने भारत में कुल 409.18 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

